संतकबीरनगर। जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल व पुलिस अधीक्षक डॉ0 कौस्तुभ द्वारा संयुक्त रुप से वैश्विक महामारी कोविड-19 के नए वैरिएंट ओमीक्रोन के बढ़ते संक्रमण के दृष्टिगत पुलिस / प्रशासन / स्वास्थ्य विभाग के उच्चाधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी के दौरान बताया गया कि विगत कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है, जिसके कारण प्रवासियों के आगमन होने से कोविड़-19 संक्रमण की दर बढ़ सकती है अतः एहतियातन उनको क्वारंटीन करने, बिना मास्क के घूम रहे लोगों का अधिक से अधिक मात्रा में चालान करने, तथा सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर आमजनमानस को जागरुक करने के उद्देश्य से पीए सिस्टम लगाने तथा आमजनमानस को शासन द्वारा जारी कोविड-19 के नियमों का पालन करने, दुकानों के सामने गोले बनवाने जिससे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जा सके तथा दुकानों/ प्रतिष्ठानों का समय-समय पर सैनेटाइजेशन करवाने व व्यापारियों को स्वतः सैनेटाइजेशन करने हेतु प्रेरित करने हेतु बताया गया। इस दौरान अपर जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह, उपजिलाधिकारी खलीलाबाद, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 इन्द्र विजय विश्वकर्मा, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका खलीलाबाद सुरेश कुमार मौर्या उपस्थित रहे।
पर्यावरण को बचाने के लिए प्रयास का किये प्रशंसा संतकबीरनगर। नगर पंचायत मगहर कस्बा में स्थापित एम0आर0एफ0 सेन्टर की स्थापना दिवस पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुॅची नगर पंचायत अध्यक्षा मगहर श्रीमती अनवरी बेगम ने एफ0आर0एफ0 सेन्टर की प्रशंसा करते हुए कहा कि यूनिट स्थापना से पर्यावरण को सुरक्षित रखने का एक अच्छा इन्तजाम है। उन्होंने सेन्टर के अधिकारियों एवं कार्य करने वाले कर्मचारियों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि नगर पंचायत मगहर उनके सहयोग के लिए सदैव खड़ी है। जो भी उनकी जरूरत होगी वह नियमानुसार पूरा किया जायेगा। उन्होंने मगहर नगर पंचायत के निवासियों से अपील किया है कि पर्यावरण को सुरक्षित रखने में अपना योगदान दें। घरों में कूड़ा गीला व सूखा अलग-अलग रखे व पॉलिथीन के प्रयोग से बचे। अपने अगल-बगल पड़ोसियों को भी जागरूक करें। इस अवसर पर अध्यक्ष प्रतिनिधि/पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष नूरूज्जमा अंसारी, सभासद अवधेश सिंह, सभासद कृष्ण चन्द, सभासद अतुल श्रीवास्तव, सभासद प्रतिनिधि असअद, सभासद प्रतिनिधि अहमद अली, सभासद प्रतिनिधि सुहेल अहमद, बेलहर सभासद मोहम्मद समीर, लिपिक संजय दूबे, आलोक कुमार, विशा...