जिले के सबसे बड़े ब्लॉक की कुर्सी पर कब्जा जमाने के लिए दो दिग्गजों के बीच हो रही हैं वर्चस्व की लड़ाई
सेमरियावां ब्लॉक में प्रमुखी चुनाव को लेकर सरगर्मियां हुई तेज दिग्गजों ने प्रमुख की कुर्सी के लिए झोकी ताकत
सेमरियावां (संतकबीरनगर)। प्रमुखी के चुनाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने अधिसूचना जारी कर दी। जहाँ जिले में 10 जुलाई को चुनाव होना हैं। प्रमुखी चुनाव को लेकर जिले के सबसे बड़े ब्लॉक सेमरियावां में सियासी सरगर्मियां तेज हो चुकी है जहाँ अभी तक ब्लॉक की इस कुर्सी के लिए निर्वतमान प्रमुख मुमताज अहमद व नीरज तिवारी का नाम सामने आया हैं इन दोनों प्रत्याशियों के पीछे कई दिग्गज नेताओं की साख भी दांव पर लगी हुई है प्रमुख पद के दोनों प्रत्याशी दिन रात मेहनत कर क्षेत्र पंचायत सदस्यों को सहेजने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं। जिले के सबसे बड़े ब्लॉक सेमरियावां में प्रमुखी के चुनाव को लेकर निर्वतमान प्रमुख मुमताज अहमद जहाँ अपने विकास कार्यों के नाम पर क्षेत्र पंचायत सदस्यों को सहेजने में जूटे हैं तो वहीं जिले के सत्ताधारी दल के कमांडर ने उनके सिर पर अपना हाथ रखकर उन्हे चाणक्य नीति से प्रमुख चुनाव जिताने के लिए कोई कसर नही छोड़ेगे। तो वहीं बीजेपी से दावेदारी कर रहे नीरज तिवारी के साथ सत्तारूढ़ के मंत्री और जिलाध्यक्ष ने अपनी प्रतिष्ठा झोक दी हैं जहाँ विगत दिनो पूर्व प्रमुख महमूद आलम चैधरी के आवास पर पहुंचकर इन दोनों नेताओं ने घंटो मंथन कर जिले के सबसे बड़े ब्लॉक की कुर्सी पर कब्जा करने की रणनीति बनायी थी। जिससे अंदाजा लगाया जा सकता हैं कि सेमरियावां ब्लॉक की हाईप्रोफाइल प्रमुख की सीट के लिए इन दोनों प्रत्याशियों के साथ कई दिग्गज नेताओं की साख दांव पर लगी हुई है। खैर ये तो आने वाली 10 जुलाई को परिणाम में ही पता चलेगा लेकिन दोनों प्रत्याशियों के साथ सत्तारूढ़ के इन बड़े नेताओं की प्रतिष्ठा इस प्रमुखी चुनाव पर लगी हुई हैं। जहाँ से अपने-अपने प्रत्याशियों को जिताने में जुटे हुए हैं।