दूसरी डोज के लिए न्यायालय परिसर में स्वास्थ्य विभाग ने लगाया शिविर
संतकबीरनगर। जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण महफूज अली की अगुवाई में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव/न्यायिक अधिकारी हरिकेश कुमार के निर्देशानुसार मंगलवार को न्यायालय परिसर के ए0डी0आर0 भवन में कोविड-19 टीकाकरण का आयोजन किया गया, जिसमे जनपद न्यायाधीश महफूज अली समेत अन्य 100 लोगों को कोविड-19 का टीकाकरण किया गया। जिसमे न्यायिक अधिकारीगण, कर्मचारीगण, अधिवक्तागण आदि लोग शामिल थे। टीकाकरण हेतु चैथे शिविर का आयोजन किया गया। सचिव हरिकेश कुमार द्वारा कोरोना टीकाकरण का लाभ प्राप्त करने वालो लोगों से मास्क, सैनिटाइजर का प्रयोग एवं दो गज की दूरी से सम्बंधित नियमों का पालन करने हेतु अनुरोध किया गया। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग से आदित्य सक्सेना, सीमा शर्मा, संजू गुप्ता, प्रियंका एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के लिपिक गोविन्द कुमार, राम यज्ञ चैधरी, आर. भवन चैधरी, राहुल, बलदेव, जयशंकर सहित न्यायालय कर्मी उपस्थित रहे।