संतकबीरनगर। अपर मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन के द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पंचायत अध्यक्ष एवं सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन भव्य रूप से किया गया। इस अवसर पर अतिथि के रूप में खलीलाबाद सदर विधायक दिग्विजय नारायण जय चैबे, एमएलसी प्रतिनिधि, सांसद प्रतिनिधि सहित सभ्रान्त नागरिक उपस्थित रहे। इस अवसर पर जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल ने सभी नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों एवं जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव को बधाई देते हुए यह आपेक्षा किया कि जनपद संतकबीरनगर में विकास कार्य को और ऊॅचे स्थान पर जनहित में ले जाये जिससे जनता को मूलभूत सुविधाए उनके गांव में मिल सके। जिलाधिकारी ने नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव को भारत के संविधान के तहत अपने कार्यो के सत्यनिष्ठा के साथ निर्वहन करने के लिए पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई और बुक्के देकर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर सभी नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों का भी भव्य स्वागत हुआ। कार्यक्रम का संचालन अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत अशोक कुमार मद्वेशिया ने किया। शपथ ग्रहण समारोह को खलीलाबाद सदर विधायक दिग्विजय नारायण जय चैबे, समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता जयराम पाण्डेय, मुख्य विकास अधिकारी अतुल मिश्र ने सम्बोधित किया। कलेक्ट्रेट परिसर में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सदर विधायक दिग्विजय नारायण चतुर्वेदी जय चैबे ने कहा कि जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट श्रीमती दिव्या मित्तल के निर्देशन में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव सकुशल एवं शांतिपर्ण तरीके सम्पन्न हुआ। उन्होंने कहा कि जिला पंचायत अध्यक्ष बलराम यादव को जिला पंचायत सदस्यों को अपने-अपने क्षेत्रों के विकास और सदस्यों के सुख-दुख में साथ खड़े रहे। आप सभी सदस्यों का सम्मान सर्वोपरि है और यह हमेशा बरकरार रहेगा। जिला पंचायत के अधिकारी एवं कर्मचारीगण मुख्य विकास अधिाकारी के निर्देशन में बेहतर योजनाए बनाकर जनपद के विकास अपनी महत्वपूर्ण भूमिका सुनिश्चित करें। शपथ ग्रहण समारोह में जिला पंचायत सदस्या श्रीमती सुशीला देवी, श्रीमती ज्ञानमती, श्रीमती कान्ती देवी, जिला पंचायत सदस्य अकबाल अहमद, श्रीमती सायदा खातून, श्रीमती सना परवीन, श्रीमती संगीता, कृष्ण कुमार चैरसिया, कायनात फातमा, श्रीमती शमा खातून, गौहर अली खाॅ, श्रीमती इन्द्रावती, अख्तर हुसेन, विश्वकेतू यादव, श्रीमती कुसुम, श्रीमती असिता, अजय कुमार शर्मा, राम सुरेश चैरसिया, शैलेन्द्र कुमार, हरीलाल श्रीमती अंकिता निगम, राम सिंह, अम्बरीश पाल, श्रीमती सोना देवी, श्रीमती उर्मिला देवी, बंधू प्रसाद, मनोज कुमार, श्रीमती शारदा देवी, जावेद आलम को जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव ने शपथ दिलाया।
पर्यावरण को बचाने के लिए प्रयास का किये प्रशंसा संतकबीरनगर। नगर पंचायत मगहर कस्बा में स्थापित एम0आर0एफ0 सेन्टर की स्थापना दिवस पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुॅची नगर पंचायत अध्यक्षा मगहर श्रीमती अनवरी बेगम ने एफ0आर0एफ0 सेन्टर की प्रशंसा करते हुए कहा कि यूनिट स्थापना से पर्यावरण को सुरक्षित रखने का एक अच्छा इन्तजाम है। उन्होंने सेन्टर के अधिकारियों एवं कार्य करने वाले कर्मचारियों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि नगर पंचायत मगहर उनके सहयोग के लिए सदैव खड़ी है। जो भी उनकी जरूरत होगी वह नियमानुसार पूरा किया जायेगा। उन्होंने मगहर नगर पंचायत के निवासियों से अपील किया है कि पर्यावरण को सुरक्षित रखने में अपना योगदान दें। घरों में कूड़ा गीला व सूखा अलग-अलग रखे व पॉलिथीन के प्रयोग से बचे। अपने अगल-बगल पड़ोसियों को भी जागरूक करें। इस अवसर पर अध्यक्ष प्रतिनिधि/पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष नूरूज्जमा अंसारी, सभासद अवधेश सिंह, सभासद कृष्ण चन्द, सभासद अतुल श्रीवास्तव, सभासद प्रतिनिधि असअद, सभासद प्रतिनिधि अहमद अली, सभासद प्रतिनिधि सुहेल अहमद, बेलहर सभासद मोहम्मद समीर, लिपिक संजय दूबे, आलोक कुमार, विशा...