नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुन्दर वर्मा ने स्वास्थ्य केन्द्र के सृजन की ली जिम्मेदारी
संतकबीरनगर। नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुन्दर वर्मा ने काशीराम आवास स्थित नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के सृजन की ली जिम्मेदारी। आज पालिका अध्यक्ष ने उक्त स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंच कर स्वास्थ्य सेवाओं और जनसुविधाओं का हाल जाना और वहाँ पर आये हुए मरीजो से संवाद कर स्वास्थ्यकर्मियों के व्यहार और इलाज के बारे में जाना। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष ने कहा कि इस स्वास्थ्य केंद्र पर मैने गोद लेने से पहले ही काफी कार्य कराये है और इसको सुन्दर और सुविधाओं से युक्त बनाने का प्रयास किया था और जो कुछ कमियां स्वास्थ्यकर्मियो द्वारा मेरे समक्ष प्रस्तुत की गई है जल्द ही उसका निराकरण कराया जाएगा। चूंकि यह स्वास्थ्य केंद्र दलित बस्ती बगहिया और कांशीराम आवास के साथ ही अन्य कई वार्डो के लोगो को स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराता है और उनके लिए यह स्वास्थ्य केंद्र इस वार्डों में रहने वाले गरीबों के लिए जीवन रेखा के समान है इसलिए इसमें उचित सुविधाए जल्द मुहैया कराई जायेगी। इस अवसर पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की अधीक्षक डा. श्रुति श्रीवास्तव, फार्मेसिस्ट मनोज मिश्रा, स्टाफ नर्स सुस्मिता पाण्डेय समेत अन्य स्टाफ के साथ सभासद धर्मेंद्र, घनश्याम दास गुप्ता, अश्वनी चैरसिया, राजन यादव, अनिल पासवान, श्याम नारायण तिवारी, रामचन्द्र चैरसिया, रविन्द्र यादव, अनूप चैरसिया सहित स्थानीय नागरिक उपसिथत रहे।