संतकबीरनगर। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया है कि प्रत्येक जिले में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों को बढावा देने के लिए लोन मेला आयोजित किया जाय। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों को बढावा देने के लिए उनकी समस्याओं को दूर किया जाय। बैंको द्वारा ऋण जमानुपात का लक्ष्य हर हाल में पूरा किया जाय। मुख्यमंत्री लखनऊ में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों के 30642 इकाइयों को 2505.58 करोड़ रूपये का आनलाइन ऋण वितरण के बाद लोगों को सम्बोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होने 09 जनपदों में रू0 73.54 करोड की लागत से एक जनपद एक उत्पाद योजना के अन्तर्गत सामान्य सुविधा केन्द्र का शिलान्यास भी किया। इस अवसर पर उन्होने ई-सेवा पोर्टल का भी शुभारम्भ किया। उन्होने कहा कि पिछले वर्ष कोरोना काल के दौरान जीवन के साथ-साथ आजीविका पर भी संकट था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत इस वर्ष कोरोना काल में औद्योगिक गतिविधिया एवं खेती-किसानी को कुछ शर्तो के साथ खोले रखा गया, हमारी प्राथमिकता कोरोना से जीवन के साथ-साथ जीविका को बचाना है। उन्होने कहा कि जबतक कोरोना समाप्त नही हो जाता तब तक हमे पूरी सतर्कता बरतनी होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि उद्योग क्षेत्र में पुरूषो के साथ-साथ आधी आबादी-महिलाओं को मिशन शक्ति से जोड़कर उद्योग स्थापना में अवसर प्रदान किया गया। उ0प्र0 में कोरोना लगभग समाप्ति की ओर है फिर भी हमें पूरी सावधानी रखनी होगी। प्रोटोकाल का पूरा पालन करना होगा। उन्होने कहा कि वैक्सीन कोरोना से लोगो का सुरक्षा कवच है। आने वाले समय अधिक से अधिक लोगों को प्रेरित करके कोरोना का टीका लगवाना है। संभावित कोरोना की तीसरी लहर में कोरोना से बचाव का यह सर्वोत्तम तरीका है। एनआईसी में अपर जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह ने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत इस्राइल को आलमारी निर्माण के लिये रूपये 25 लाख, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत राधेश्याम को जनरल इन्जीनियरिंग वर्क्स कार्य के लिये रूपये 5 लाख, एक जनपद एक उत्पाद वित्तपोषण योजना के तहत होजरी उद्योग के लिए अरबी हसन को रू0 5 लाख ऋण स्वीकृति पत्र तथा विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत राजगिरी के लिए तीजू एवं बढ़ईगिरी के लिए गंगाराम को टूलकिट प्रदान किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अतुल मिश्र, उपायुक्त उद्योग आर.के. शर्मा, लीड बैंक मैनेजर तथा लाभार्थीगण उपस्थित रहे।
पर्यावरण को बचाने के लिए प्रयास का किये प्रशंसा संतकबीरनगर। नगर पंचायत मगहर कस्बा में स्थापित एम0आर0एफ0 सेन्टर की स्थापना दिवस पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुॅची नगर पंचायत अध्यक्षा मगहर श्रीमती अनवरी बेगम ने एफ0आर0एफ0 सेन्टर की प्रशंसा करते हुए कहा कि यूनिट स्थापना से पर्यावरण को सुरक्षित रखने का एक अच्छा इन्तजाम है। उन्होंने सेन्टर के अधिकारियों एवं कार्य करने वाले कर्मचारियों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि नगर पंचायत मगहर उनके सहयोग के लिए सदैव खड़ी है। जो भी उनकी जरूरत होगी वह नियमानुसार पूरा किया जायेगा। उन्होंने मगहर नगर पंचायत के निवासियों से अपील किया है कि पर्यावरण को सुरक्षित रखने में अपना योगदान दें। घरों में कूड़ा गीला व सूखा अलग-अलग रखे व पॉलिथीन के प्रयोग से बचे। अपने अगल-बगल पड़ोसियों को भी जागरूक करें। इस अवसर पर अध्यक्ष प्रतिनिधि/पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष नूरूज्जमा अंसारी, सभासद अवधेश सिंह, सभासद कृष्ण चन्द, सभासद अतुल श्रीवास्तव, सभासद प्रतिनिधि असअद, सभासद प्रतिनिधि अहमद अली, सभासद प्रतिनिधि सुहेल अहमद, बेलहर सभासद मोहम्मद समीर, लिपिक संजय दूबे, आलोक कुमार, विशा...