8 घंटे बाद आग पर पाया गया काबू
सेमरियावां (संतकबीरनगर)। बीती रात को दुधारा थाना क्षेत्र के बाघनगर चैराहे पर स्थित राज इलेक्ट्रॉनिक दुकान पर शॉर्ट सर्किट के कारण लगी आग के कारण दुकान में रखे नगदी आभूषण समेत इलेक्ट्रॉनिक के लाखो रूपये के सामान जलकर राख हो गया। बाघनगर चैराहे पर स्थित राजकुमार पुत्र बनवारी लाल की राज इलेक्ट्रॉनिक दुकान में शुक्रवार की रात लगभग एक बजे सार्ट सर्किट के कारण लगी आग के कारण 40 हजार की नकदी एवं चार लाख सोने चांदी के आभूषणों समेत लगभग 60 लाख का सामान जलकर राख हो गया। फायर ब्रिगेड के चार वाहनों तथा स्थानीय निवासियों की मदद से लगभग आठ घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सक। दुकान में रखा लगभग 100 की संख्या में कूलर, 35 फ्रिज, 25 वाशिंग मशीन, 250 की संख्या में एवं एलईडी टीवी, तथा लगभग 15 लाख से अधिक की कीमत का बिजली का तार जलकर राख हो गया।