पर्चा खरीदने वाले सहित सभी को मास्क लगाने की दी गई हिदायत
संतकबीरनगर। जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल व पुलिस अधीक्षक डॉ0 कौस्तुभ द्वारा आगामी पंचायत चुनाव के दृष्टिगत जनपद के ब्लाक सेमरियांवा, ब्लाक बघौली तथा ब्लाक सेमरियांवा व ब्लाक बघौली के स्ट्रांग रुमों क्रमशः एम0एन0 पब्लिक स्कूल सोनौरा व गिरिजा देवी सरस्वती देवी इण्टरमीडिएट कालेज छड़ना सहित विभिन्न पोलिंग बूथों का निरीक्षण किया गया तथा स्ट्रांग रुम के आसपास सीसीटीवी कैमरों व मतपेटिकाओं की सुरक्षा हेतु गार्दरुम बनवाने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्देशित किया गया कि कोविड-19 के दृष्टिगत समस्त कोविड गाइडलाइन का पालन किया जाए। निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी खलीलाबाद राजनरायन त्रिपाठी, थानाध्यक्ष दुधारा श्रीप्रकाश यादव, पीआरओ पुलिस अधीक्षक उ0नि0 जितेन्द्र यादव सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।