होली पर हुआ आयोजन प्रबन्धक डा0 उदय ने दी बधाई
संतकबीरनगर। सूर्या एकेडमी ने शनिवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्रबन्धक डा0 उदय प्रताप चतुर्वेदी ने शिक्षक-शिक्षिकाओं को होली पर्व पर बधाई दिये। इस अवसर पर रंगा रंग कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें शिक्षक-शिक्षिकाओं ने रंगो के पर्व होली पर अपने-अपने विचार को गीतो के माध्यम से रखा। सभी ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली पर्व की बधाई दी। इस अवसर पर प्रबन्ध निदेशिका श्रीमती सविता चतुर्वेदी ने कहा कि रंगो का पर्व होली भाईचारे का संदेश देता है। यह पर्व जीवन में रंग व उत्साह पैदा करते है। कार्यक्रम के दौरान सूर्या एकेडमी के अध्यापकों विविध कार्यक्रमों की प्रस्तुति कर उन लोगों का मन मोह लिया। होली के 2 दिन पहले होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। होली मिलन समारोह के अवसर पर निदेशक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी और निदेशिका सविता चतुर्वेदी ने अध्यापकों को अबीर गुलाल लगाते हुए होली की बधाई दी इस दौरान सूर्या एकेडमी के अध्यापकों ने फाग गीत और विविध कार्यक्रमों की प्रस्तुति कर कार्यक्रम में चार चांद लगाया बेहतर कार्यक्रमों की प्रस्तुति करने वाले अध्यापकों को डॉक्टर उदय प्रताप चतुर्वेदी ने नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया वहीं होली की बधाई। कार्यक्रम के दौरान प्रधानाचार्य रविनेश श्रीवास्तव, शरद त्रिपाठी, नितेश द्विवेदी, बबीता त्रिपाठी, ममता पाण्डेय, आशुतोष पाण्डेय सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रही। ।