संतकबीरनगर। जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल व पुलिस अधीक्षक डा0 कौस्तुभ की उपस्थिति में हीरालाल इंटर कालेज, खलीलाबाद से स्काउट, एनसीसी एवं स्कूल के बच्चों द्वारा प्रभात फेरी का आयोजन किया गया जो कि कलेक्ट्रेट परिसर में सम्पन्न हुई, प्रभात फेरी का नेतृत्व मु्ख्य विकास अधिकारी अतुल मिश्र, प्रभारी यातायात संतोष कुमार मिश्रा, प्रभारी चैकी गोला बाजार उ0नि0 श्रीमती प्रतिभा सिंह द्वारा किया गया। कलेक्ट्रेट परिसर में प्रभात फेरी पहुँचने के उपरान्त उपस्तिति अधिकारीगण द्वारा शान्ति गुब्बारे छोड़े गये व संत कबीर आचार्य रामविलास इण्टर कालेज, मगहर के तत्वाधान में लगी पुस्तक प्रदर्शनी की उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अतुल मिश्र, अपर जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद गयादत्त मिश्रा, प्रभारी यातायात सन्तोष कुमार मिश्रा सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।