पुलिस अधीक्षक द्वारा डॉ0 शालिनी सिंह व हमराहियों को 2000रु0 के नकद पुरस्कार से किया गया सम्मानित
संतकबीरनगर। प्रभारी निरीक्षक महिला थाना डा0 शालिनी सिंह मय हमराह म0का0 शिवानी सिंह व म0का0 शिवांगी सिंह के चेकिंग एण्टीरोमियो, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति व वाहन में भ्रमणशील रहने के दौरान मेंहदावल बाईपास के पास 17 वर्ष की एक लड़की अकेले संदिग्ध अवस्था में धूमते हुए नजर आयी जिससे पूछताछ की गयी तो पता चला कि युवती अपने घर से नाराज होकर आत्महत्या करने जा रही थी। इस बात पर तत्काल महिला थाना प्रभारी मय हमराही के साथ तत्काल युवती को समझा बुझा कर युवती के परिजनो को सूचित करते हुए उन्हे सुपुर्द किया गया। प्रभारी महिला थाना डॉ0 शालिनी सिंह, म0का0 शिवानी सिंह, म0का0 शिवांगी सिंह के इस प्रशंसनीय कार्य को मीडिया एवं जनता के व्यक्तियों द्वारा अत्यन्त सराहना करते हुए भूरि-भूरि प्रशंसा व्यक्त की गयी। इस सराहनीय एवं उत्कृष्ट कार्य के लिए उत्साहवर्धन हेतु पुलिस अधीक्षक सन्तकबीरनगर डॉ0 कौस्तुभ द्वारा प्रभारी निरीक्षक महिला थाना डॉ0 शालिनी सिंह को 1000 रु0 के नकद पुरस्कार व म0का0 शिवानी सिंह व म0का0 शिवांगी सिंह को 500-500 रु0 के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया ।