सेमरियावां (संतकबीरनगर)। मंगलवार को नेशनल इंटर कॉलेज मूड़ाडीहाबेग में सड़क सुरक्षा अभियान के अन्तर्गत पोस्टर, चित्रकला तथा निबंध प्रतियोगिता एवं दुनिया के सबसे बड़े शिक्षा बोर्ड के रूप में शुमार उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यूपी बोर्ड स्थापना के 100 वर्ष पूरा होने पर विद्यालय प्रबंधन द्वारा छात्र-छात्राओं में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इस दौरान छात्रों ने प्रतीकात्मक लोगो तथा शताब्दी गीत के प्रस्तुत किये तत्पश्चात उन्हें प्रधानाचार्य मुजीबुल्लाह द्वारा प्रथम, दूसरे तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को मेडल, ट्रॉफी, आकर्षक इनाम तथा प्रमाण पत्र देकर उत्साहवर्धन किया गया। उन्होंने बताया कि सड़क सुरक्षा पोस्टर प्रतियोगिता में हिदायतुनईसा प्रथम, एनाम सादिया द्वितीय तथा गोविंद कुमार ने तीसरा स्थान हासिल किया। चित्रकला प्रतियोगिता में मोहम्मद हाशिम प्रथम, राकेश गुप्ता दूतिया तथा करीना गौतम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। निबंध प्रतियोगिता बालक वर्ग में मोहम्मद फैसला प्रथम, विशाल चैरसिया दूटिया तथा खालिद खान तीसरे नंबर पर रहे जबकि बालिका वर्ग में प्रथम जीनत कमाल, द्वितीय रेनू कन्नौजिया तथा तृतीय स्थान पर सादिया बारी रहीं। माध्यमिक शिक्षा परिषद की स्थापना के 100 वर्ष पूरा होने पर प्रतीकात्मक लोगो बनाने के लिए गुलाम साबिर प्रथम, मोहम्मद हाशिम द्वितीय तथा विशाल कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। शताब्दी गीत लिखने के लिए विशाल चैरसिया को प्रथम, वाहेबा खातून को दुतिया तथा सायेमा खातून को तीसरा स्थान मिला। गजल में प्रथम स्थान चांदनी कन्नौजिया, दूसरा स्थान फरीदा खातून तथा तीसर स्थान सादिया खातून को मिला। इस सत्र में प्रातःकालीन सभा में प्रार्थना प्रस्तुत करने के लिए रोकय्या खातून को प्रथम, अर्चना को दूसरा तथा फरीहा को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। बालक बालिकाओं के अतिरिक्त शिक्षकों तथा शिक्षदेतर कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया। प्रधानाचर्य मुजीबुल्ला ने कहा कि छात्रों ने विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेने के उपरांत बेहतर प्रदर्शन से अपनी छुपी हुई प्रतिभा का परिचय कराया है। प्रतिभाओं को ढूंढकर उनका सही मार्गदर्शन ही हमारी प्राथमिकता है। बालक बालिका कल के नागरिक और देश के भविष्य और समाज के दर्पण है। भविष्य के लिए भावी नागरिक बनाने में हमारी सकारात्मक सोच का बहुत योगदान है।इस अवसर पर बदरे आलम, मोहम्मद असलम, मोहम्मद इलियास, खालिद कमाल, अरशद जलाल, मंशौलहक, फैयाज अहमद कुरैशी, निसार अहमद, सेराज अहमद, मोहम्मद रईस, ओबैदुल्लाह, फैजान अहमद, मोहम्मद जुनैद अख्तर, मोहम्मद शाफिक, मोहम्मद नयीम, राम दयाल, प्रेमा देवी, फूल चंद गुप्ता, फय्याज अहमद और मोहम्मद उल्लाह उपस्थित रहे।
सेमरियावां (संतकबीरनगर)। मंगलवार को नेशनल इंटर कॉलेज मूड़ाडीहाबेग में सड़क सुरक्षा अभियान के अन्तर्गत पोस्टर, चित्रकला तथा निबंध प्रतियोगिता एवं दुनिया के सबसे बड़े शिक्षा बोर्ड के रूप में शुमार उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यूपी बोर्ड स्थापना के 100 वर्ष पूरा होने पर विद्यालय प्रबंधन द्वारा छात्र-छात्राओं में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इस दौरान छात्रों ने प्रतीकात्मक लोगो तथा शताब्दी गीत के प्रस्तुत किये तत्पश्चात उन्हें प्रधानाचार्य मुजीबुल्लाह द्वारा प्रथम, दूसरे तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को मेडल, ट्रॉफी, आकर्षक इनाम तथा प्रमाण पत्र देकर उत्साहवर्धन किया गया। उन्होंने बताया कि सड़क सुरक्षा पोस्टर प्रतियोगिता में हिदायतुनईसा प्रथम, एनाम सादिया द्वितीय तथा गोविंद कुमार ने तीसरा स्थान हासिल किया। चित्रकला प्रतियोगिता में मोहम्मद हाशिम प्रथम, राकेश गुप्ता दूतिया तथा करीना गौतम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। निबंध प्रतियोगिता बालक वर्ग में मोहम्मद फैसला प्रथम, विशाल चैरसिया दूटिया तथा खालिद खान तीसरे नंबर पर रहे जबकि बालिका वर्ग में प्रथम जीनत कमाल, द्वितीय रेनू कन्नौजिया तथा तृतीय स्थान पर सादिया बारी रहीं। माध्यमिक शिक्षा परिषद की स्थापना के 100 वर्ष पूरा होने पर प्रतीकात्मक लोगो बनाने के लिए गुलाम साबिर प्रथम, मोहम्मद हाशिम द्वितीय तथा विशाल कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। शताब्दी गीत लिखने के लिए विशाल चैरसिया को प्रथम, वाहेबा खातून को दुतिया तथा सायेमा खातून को तीसरा स्थान मिला। गजल में प्रथम स्थान चांदनी कन्नौजिया, दूसरा स्थान फरीदा खातून तथा तीसर स्थान सादिया खातून को मिला। इस सत्र में प्रातःकालीन सभा में प्रार्थना प्रस्तुत करने के लिए रोकय्या खातून को प्रथम, अर्चना को दूसरा तथा फरीहा को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। बालक बालिकाओं के अतिरिक्त शिक्षकों तथा शिक्षदेतर कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया। प्रधानाचर्य मुजीबुल्ला ने कहा कि छात्रों ने विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेने के उपरांत बेहतर प्रदर्शन से अपनी छुपी हुई प्रतिभा का परिचय कराया है। प्रतिभाओं को ढूंढकर उनका सही मार्गदर्शन ही हमारी प्राथमिकता है। बालक बालिका कल के नागरिक और देश के भविष्य और समाज के दर्पण है। भविष्य के लिए भावी नागरिक बनाने में हमारी सकारात्मक सोच का बहुत योगदान है।इस अवसर पर बदरे आलम, मोहम्मद असलम, मोहम्मद इलियास, खालिद कमाल, अरशद जलाल, मंशौलहक, फैयाज अहमद कुरैशी, निसार अहमद, सेराज अहमद, मोहम्मद रईस, ओबैदुल्लाह, फैजान अहमद, मोहम्मद जुनैद अख्तर, मोहम्मद शाफिक, मोहम्मद नयीम, राम दयाल, प्रेमा देवी, फूल चंद गुप्ता, फय्याज अहमद और मोहम्मद उल्लाह उपस्थित रहे।