ऽ जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल ने कलेक्ट्रेट पर ध्वजारोहण किया
ऽ पुलिस लाईन में परेड की सलामी मुख्य अतिथि राज्यमंत्री/जनपद प्रभारी मंत्री ने ली सलामी
ऽ नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुन्दर वर्मा ने कर्मियो को किया सम्मानित
ऽ पूर्व सांसद इन्द्रजीत मिश्र ने नगर सहकारी बैंक पर किया ध्वजारोहण
संतकबीरनगर। 72वां गणतंत्र दिवस जनपद में श्रद्धा, हर्षोल्लास एवं देशभक्ति के वातावरण में मनाया गया। इस राष्ट्रीय पावन पर्व के उपलक्ष्य में जनपद में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जनपद न्यायाधीश महफूज अली, जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल, एवं पुलिस अधीक्षक डा0 कौस्तुभ ने जनपदवासियों को हार्दिक शुभकामानाएं एवं बधाई दिया है। 72वंे गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में प्रातः 08ः15 बजे स्कूली बच्चों की प्रभात फेरी आयोजित हुयी। समस्त सरकारी भवनों पर प्रातः 08ः30 बजे ध्वजारोहण किया गया। कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने ध्वजारोहण के उपरान्त राष्ट्रगान एवं संविधान के प्रति निष्ठा और राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी अतुल मिश्र ने ध्वजारोहण किया। नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुन्दर वर्मा ने ध्वजारोहण कर सलामी ली तथा इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियो को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इसी क्रम में नगर सहकारी बैंक खलीलाबाद पर अध्यक्ष/पूर्व सांसद इन्द्रजीत मिश्र ने ध्वजारोहण कर शपथ दिलाया। गणतंत्र दिवस के अवसर पुलिस लाइन में महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किये गये। यहां पर मुख्य अतिथि के रूप में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं जनपद के प्रभारी मंत्री रवीन्द्र जायसवाल ने ध्वजारोहण के उपरान्त पुलिस परेड की सलामी ली। मुख्य अतिथि रवीन्द्र जायसवाल ने अपने सम्बोधन में भारत को आजादी दिलाने में बीर सपूत क्रातिकारियों और महापुरूषों को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि हमारे संविधान में सभी धर्मो, जातियों, एवं वर्गाे का सम्मान एवं स्वाभिमान समाहित है। इस अवसर पर राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार एवं विधायक धनघटा श्रीराम चैहान, सांसद प्रवीण कुमार निषाद, सदर विधायक दिग्विजय नारायण ‘जय चैबे’ मेंहदावल विधायक राकेश सिंह बघेल, न्यायिक अधिकारीगण, मुख्य विकास अधिकारी अतुल मिश्र, जिलाध्यक्ष भाजपा बद्री प्रसाद यादव, महामंत्री विवेकानन्द वर्मा, सतविन्दर पाल जज्जी, नगर पंचायत मेंहदावल अध्यक्ष प्रतिनिधि मोती जायसवाल, एडवोकेट दुष्यन्त अग्रहरि उपस्थित रहें। जिलाधिकारी कार्यालय में आयोजित गणतंत्र दिवस कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल ने कहा कि आजाद भारत के रूप में 71 वर्ष पूर्ण कर चुका हमारा देश पूरी दुनिया में आज एक परिपक्व राष्ट्र के रूप में भूमिका निभा रहा है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी से मुकाबला करने में भी हमारे देश ने दुनिया के सामने मिसाल पेश की है। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह सहित अन्य गणमान्य लोगों ने देश की आजादी के शहीदांे को नमन और उनके संघर्षो की याद दिलाते हुए धर्म, जाति, भाषा, एवं क्षेत्रवाद से उपर उठकर देशवाद के रास्ते पर चलने का संकल्प लिया।