संतकबीरनगर। भाजपा का सबका साथ सबका विकास का दावा खोखला साबित हो रहा है। आज समाज का हर वर्ग सरकार की गलत नीतियों के कारण परेशान है। उक्त बातें उ.प्र. कांग्रेस कमेटी (अल्पसंख्यक विभाग) के प्रदेश उपाध्यक्ष अख्तर मलिक ने मंगलवार को मगहर में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने कभी जाति- मजहब की सियासत नहीं की। समाज के सभी वर्ग के लोगों का सम्मान किया है। आज किसान कृषि कानूनों को वापस लेने के लिए आन्दोलन कर रहे हैं लेकिन दुख यह है कि केन्द्र सरकार तानाशाही रवैया अपनाकर उनकी मांगों पर गंभीर नहीं दिख रही है। कांग्रेस पार्टी किसानों की मांगों का समर्थन करती है। उन्होंने मिशन 2022 की सफलता के लिए सभी लोगों से जुट जाने की अपील की। बैठक को प्रदेश महासचिव डा. किताबुल्लाह अंसारी, प्रदेश सचिव इकबाल अख्तर उर्फ सिकंदर ने भी संबोधित किया। सदस्यता ग्रहण करने वालो में मेराज अहमद, सदरे आलम, हुसैन अहमद, मोईनुद्दीन गुलाम, मो0 जैद, हाफिज शाकिर, मो0 मजहर, अशरफ अली, सेराज अहमद, मुशताक खाॅ मुन्ना, शाह आलम, मो0 अबूजर, मौलाना जैनूल अब्दीन, परवेज कौसर, इजहार अहमद, अमीरूज्जमा, मो0 इमरान, बेलाल इदरीशी सहित दर्जनो लोगो ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।
पर्यावरण को बचाने के लिए प्रयास का किये प्रशंसा संतकबीरनगर। नगर पंचायत मगहर कस्बा में स्थापित एम0आर0एफ0 सेन्टर की स्थापना दिवस पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुॅची नगर पंचायत अध्यक्षा मगहर श्रीमती अनवरी बेगम ने एफ0आर0एफ0 सेन्टर की प्रशंसा करते हुए कहा कि यूनिट स्थापना से पर्यावरण को सुरक्षित रखने का एक अच्छा इन्तजाम है। उन्होंने सेन्टर के अधिकारियों एवं कार्य करने वाले कर्मचारियों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि नगर पंचायत मगहर उनके सहयोग के लिए सदैव खड़ी है। जो भी उनकी जरूरत होगी वह नियमानुसार पूरा किया जायेगा। उन्होंने मगहर नगर पंचायत के निवासियों से अपील किया है कि पर्यावरण को सुरक्षित रखने में अपना योगदान दें। घरों में कूड़ा गीला व सूखा अलग-अलग रखे व पॉलिथीन के प्रयोग से बचे। अपने अगल-बगल पड़ोसियों को भी जागरूक करें। इस अवसर पर अध्यक्ष प्रतिनिधि/पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष नूरूज्जमा अंसारी, सभासद अवधेश सिंह, सभासद कृष्ण चन्द, सभासद अतुल श्रीवास्तव, सभासद प्रतिनिधि असअद, सभासद प्रतिनिधि अहमद अली, सभासद प्रतिनिधि सुहेल अहमद, बेलहर सभासद मोहम्मद समीर, लिपिक संजय दूबे, आलोक कुमार, विशा...