संतकबीरनगर। जिलाधिकारी संतकबीरनगर श्रीमती दिव्या मित्तल व पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ संयुक्त रुप से वैश्विक महामारी कोविड-19 से बचाव हेतु शासन द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार जनपद में शुरु किये गये टीकाकरण केन्द्र संयुक्त जिला चिकित्सालय व सीएचसी हैंसर व सीएचसी शनिचरा बाजार का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा टीकाकरण के लिए की गई व्यवस्थाओं के बारे में संबंधित से बिंदुवार जानकारी प्राप्त की गयी व जो भी कमियां पायी गयी उसके लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। पुलिस अधीक्षक द्वारा वहां पर तैनात पुलिस प्रबंध की समीक्षा कर पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया गया कि ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी किसी भी प्रकार की लापरवाही या शिथिलता ना बरतें। इसी क्रम में जनपद के सभी टीकाकरण केन्द्रों पर जनपद के उच्चाधिकारियों द्वारा भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया व आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।