एनआईसी में वीसी के माध्यम से लाभार्थियो को सरकार की उपलब्धियो को मुख्यमंत्री ने बताया, किया सीधा संवाद
संतकबीरनगर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिये सूबे के वाराणसी, अयोध्या, मथुरा, गाजियाबाद व सहारनपुर आदि पंाच जिलों के प्रधानमंत्री शहरी आवास के एक-एक कुल पांच लाभार्थियों से बातें की। सीएम ने इस योजना के बारे में और पहले व वर्तमान की स्थिति में आए बदलाव के बारे में बात की। कलेक्ट्रेट के एनआइसी में बैठे इस जिले के 10 लाभार्थी सीएम की बातों को सुनकर काफी प्रभावित हुए। मेंहदावल के विधायक राकेश सिंह बघेल व डीएम श्रीमती दिव्या मित्तल ने नगर पालिका परिषद खलीलाबाद की आशमां खातून व अनीता देवी, नगर पंचात हरिहरपुर की तलीमुन्निशां, तजरून्निशां व लक्ष्मिना, नगर पंचायत मगहर की कमलावती व फातिमा खातून तथा नगर पंचायत मेंहदावल की सरोजा देवी, सावित्री व साजिदा खातून आदि 10 आवास के लाभार्थियों को चाबी व स्वीकृति पत्र देकर सम्मानितत किया। इसके अलावा इस जनपद के नगर पालिका परिषद खलीलाबाद के 206 को पहली, 406 को दूसरी व 588 को तीसरी किस्त, नगर पंचायत मगहर के 178 को पहली, 258 को दूसरी व 149 को तीसरी किश्त, नगर पंचायत मेंहदावल के 239 को पहली, 421 को दूसरी व 956 को तीसरी किश्त तथा नगर पंचायत हरिहरपुर के 103 को पहली 271 को दूसरी व 452 पीएम शहरी आवास के लाभार्थियों के बैंक खाते में तीसरी किस्त की राशि भेजी गई। इस प्रकार इन चार नगरीय निकायों के कुल 4227 लाभार्थियों के बैंक खाते में पहली, दूसरी व तीसरी किस्त के रूप में 34 करोड़ 69 लाख 50 हजार रूपये भेजे गए है। कलेक्ट्रेट के एनआइसी में एडीएम मनोज कुमार सिंह, पीओ डूडा प्रमेन्द्र सिंह, शहरी कार्यक्रम प्रबंधक-डूडा ज्ञानेंद्र शुक्ल, पीएम आवास के सिविल इंजीनियर अश्वनी सिंह आदि मौजूद रहे।