पूर्व सीएम अखिलेश यादव को सपा नेता प्रदीप सिंह सिसौदिया ने उपहार स्वरूप कबीर दास का ग्रंथ दिया
संतकबीरनगर। लखनऊ में आयोजित समाजवादी पार्टी के एक विशेष कार्यक्रम में यूथ आईकाॅन/जिला उपाध्यक्ष प्रदीप सिंह को पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने राष्ट्रीय आदर्श युवा सम्मान से सम्मानित करते हुए आगामी विधानसभा चुनाव का बागडोर सौपा है। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रदीप सिंह को जिम्मेदारी देते हुए अधिक से अधिक युवाओं को समाजवादी विचारधारा से प्रेरित किये जाने की जिम्मेदारी दी है। सपा जिला उपाध्यक्ष प्रदीप सिंह पूर्व मुख्यमंत्री के हाथो से सम्मानित होकर गौरवान्वित है। उन्होने मीडिया से वार्ता के दौरान बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने कार्यकाल में जो कार्य किया है। उसका व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार किया जायेगा। मौजूदा सरकार सपा सरकार के कार्यो को स्वरूप बदलकर अपना नाम कमा रही है। प्रदीप सिंह सिसोदिया ने अपने संबोधन में मगहर महोत्सव का बंद किया जाना और देश की सबसे बड़ी धरोहर युवा शक्ति का उपेक्षित किया जाना तथा देश को उद्योगपतियों के हवाले किये जाने से देश की हालत खराब होने के साथ प्रतिभाओं को उपेक्षित किया जाना बताया, साथ मे ही कहा कि दुनिया की सबसे बड़ी संपदा युवा है जो भारत मे है और बेरोजगार है जिसका जिम्मेदार मौजूदा सरकार की योजनाएं है। प्रदीप सिंह सिसोदिया ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को कबीर दास का ग्रंथ बीजक उपहार में दिया।