एसडीएम धनघटा ने राहुल गांधी पर किया था टिप्पणी
जिलाध्यक्ष प्रवीण चन्द्र पाण्डेय के नेतृत्व में काग्रेसियों ने डीएम को दिया 2 सूत्रीय मांग पत्र
संतकबीरनगर। काग्रेस जिलाध्यक्ष प्रवीण चन्द्र पाण्डेय के नेतृत्व में काग्रेसियों ने जिलाधिकारी को दो सूत्रीय मांग पत्र देकर एसडीएम धनघटा के खिलाफ ज्ञापन दिया है। काग्रेसियों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा है कि काग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद राहुल गांधी पर टिप्पणी किया जाना बहुत ही निन्दनीय है। जिला कांग्रेस कमेटी मांग करती है कि उपजिलाधिकारी ने प्रशासनिक आचारसंहिता का उल्लघंन करते हुए हमारे नेता का मानहानि किया है जिसके खिलाफ हम काग्रेसजन मानहानि के धारा के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कराने की मांग करते है। कांग्रेसियो ने मांग किया है कि सांसद राहुल गांधी का अपमान में कांग्रेसजन बेहद दुखी है एवं उक्त जिलाधिकारी को तत्काल निलम्बन की मांग करते है। काग्रेसियों ने जिला प्रशासन को चेतावनी दिया है कि एक सप्ताह के अन्दर उक्त उपजिलाधिकारी के खिलाफ वैधानिक एवं न्यायपूर्ण कार्यवाही नही की गई तो हम कांग्रेसजन अपने मांगो को मनवाने में सम्पूर्ण जनपद में आन्दोलन करने पर बाध्य होंगे। जिसकी सारी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।