ऽ जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल ने कलेक्ट्रेट पर ध्वजारोहण किया ऽ पुलिस लाईन में परेड की सलामी मुख्य अतिथि राज्यमंत्री/जनपद प्रभारी मंत्री ने ली सलामी ऽ नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुन्दर वर्मा ने कर्मियो को किया सम्मानित ऽ पूर्व सांसद इन्द्रजीत मिश्र ने नगर सहकारी बैंक पर किया ध्वजारोहण संतकबीरनगर। 72वां गणतंत्र दिवस जनपद में श्रद्धा, हर्षोल्लास एवं देशभक्ति के वातावरण में मनाया गया। इस राष्ट्रीय पावन पर्व के उपलक्ष्य में जनपद में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जनपद न्यायाधीश महफूज अली, जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल, एवं पुलिस अधीक्षक डा0 कौस्तुभ ने जनपदवासियों को हार्दिक शुभकामानाएं एवं बधाई दिया है। 72वंे गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में प्रातः 08ः15 बजे स्कूली बच्चों की प्रभात फेरी आयोजित हुयी। समस्त सरकारी भवनों पर प्रातः 08ः30 बजे ध्वजारोहण किया गया। कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने ध्वजारोहण के उपरान्त राष्ट्रगान एवं संविधान के प्रति निष्ठा और राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी अतुल मिश्र ने ध्...