संतकबीरनगर। युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल के तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वर्चुअल के माध्यम से बुधवार को प्रदेश के युवक/महिला दलों को प्रोत्साहन हेतु खेल सामाग्री किट प्रदान किया। उद्घाटन के बाद एनआईसी में जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल ने जनपद के पाॅच लाभार्थियो को किट प्रदान कर अभियान का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अतुल मिश्र, युवा कल्याण अधिकारी विनय कुमार चतुर्वेदी सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल ने कहा कि जनपद के युवा खिलाड़ियो को प्रोत्साहित के लिए शासन के मंशा के अनुरूप जिला प्रशासन कार्य कर रहा है। सम्बन्धित विभाग को निर्देश दिया गया है कि योजना की समीक्षा कर प्रगति रिपोर्ट पे्रेषित करें। समय-समय पर युवाओं के कार्यक्रम को बड़े स्तर पर कोविड-19 का पालन करते हुए कार्यक्रम कराया जाय तथा इसका प्रचार प्रसार व्यापक स्तर पर सम्बन्धित विभाग करें। इस अवसर पर युवा कल्याण अधिकारी विनय कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि जनपद में कुल 365 युवा/महिला एवं युवक मंगल दल में किट वितरित किया जायेगा। आज एनआईसी में मुख्यमंत्री उद्घाटन के बाद जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल के द्वारा मधु यादव, अभय सिंह, सुमन, मीरा भारती व अरविन्द को प्रोत्साहन हेतु खेल सामाग्री किट दिया गया।