प्रथम दिन बालक-बालिका दौड़, बालीवाल सहित विभिन्न खेलो का हुआ आयोजन, बच्चो में बढ़ चढ़कर लिया हिस्सा सदर विधायक जय चैबे ने किया खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन
संतकबीरनगर। सूर्या एकेडमी में दो दिवसीय दशवें ‘‘वार्षिक क्रीडा समारोह’’ का अनावरण सदर विधायक दिग्विजय नारायण जय चैबे, प्रबन्ध निदेशक डा0 उदय प्रताप चतुर्वेदी, प्रबन्ध निदेशिका श्रीमती सविता चतुर्वेदी ंएवं राकेश चतुर्वेदी (जिलाध्यक्ष वालीबाॅल संघ) के तत्वाधान में शुभारम्भ हुआ। दो दिवसीय खेलपर्व में दौड़, बैडमिन्टन, खो-खो, वालीबाॅल, भालाफेंक, ऊँचीकूद के साथ-साथ कैरम और शतरंज जैसे इनडोर खेलों का आयोजन होगा। विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए सदर विधायक दिग्विजय नारायण जय चैबे ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज जब सम्पूर्ण विश्व कोरोना महामारी से जूझ रहा है तब लोगों की गतिविधियां सीमित हो गई है। विशेषतः बच्चे घरों में ही अपना सम्पूर्ण समय व्यतीत करने के लिए बाध्य है एैसे समय में विद्यालय का यह स्वर्णिम आयोजन बच्चों में एक नई ऊर्जा का संचार करेगां एवं बच्चे आने वाली परीक्षाओं में लक्ष्य भेदन के लिए स्वयं को तैयार करने में सक्षम होंगें। प्रबन्ध निदेशक डा0 उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा कि महामारी के समय विद्यालय अपने कर्तव्यों के प्रति दृढ़प्रतिज्ञ था, है और रहेगा। हमारा उद्देश्य पुस्तक ज्ञान के साथ-साथ अन्य प्रतियोगिताओं एवं खेलों के माध्यम से छात्रों का सर्वांगीण विकास करना एवं बच्चों में प्रतियोगिता की भावना को सृजित करना है ताकि भविष्य में वे अपने को समाज में सामन्जस्य बैठाने में तत्पर हो सकें। विद्यालय की प्रबन्ध निदेशिका श्रीमती सविता चतुर्वेदी ने वार्षिक खेल आयोजन एवं उनका विद्यालय में महत्व पर प्रकाश डालते हुए इसे विद्यार्थी जीवन की महती आवश्यक बताया। बैडमिन्टन, खो-खो, वालीबाॅल, कैरम, शतरंज एवं अन्य खेल आयोजित किये गये। वार्षिक क्रीडा समारोह के प्रथम दिन आये हुए सभी सम्मानित अतिथियों का विद्यालय के प्रधानाचार्य रविनेश श्रीवास्तव ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए खेलों के महत्व को बताया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक-शिक्षिकाए एवं विद्यालय के विशेष सहयोगी बलराम यादव का रहा।