Skip to main content

Posts

Showing posts from December, 2020

आनलाईन पढ़ाई के लिए व्यवस्था तैयार

 (संतकबीरनगर)। ब्लॉक के बढ़यामाफी सेमरियावां व करही स्थित अल हिदायह पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर अबरार अहमद ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए छात्र-छात्राओं के शैक्षिक गतिविधियों में कोई रुकावटें पैदा न हो जिसके लिए उन्होंने विद्यालय में आनलाइन शिक्षा की व्यवस्था को और मजबूत करते हुए स्टूडियो का सेटअप तैयार करवाकर संस्था को सौप दिया। विद्यालय में अध्ययनरत छात्र पहले यूट्यूब वीडियो के माध्यम से पढ़ाई करते थे यह व्यवस्था शुरू होने से आनलाइन ही छात्रो के सवालों का जवाब भी शिक्षकों द्वारा दिया जा सकेगा। डायरेक्टर अबरार अहमद ने बताया कि कोरोना काल से ही छात्रों को यूट्यूब के माध्यम से क्लास करवायी जा रही थी। जिसे और बेहतर ढंग से करने के लिए हमने विद्यालय व घर में रहकर ही छात्रों के लिए आनलाइन शिक्षा पद्धति को देखते हुए स्टूडियो का सेटअप तैयार करवा दिया हैं। उन्होंने बताया कि इस सेटअप के तैयार होने से हमारे विद्यालय की शिक्षा गुणवत्ता में और निखार आयेगा इस सेटअप के जरिए हम अपने रिफरेंस पर बाहर से और योग्य टीचरो को हायर करके बच्चों को गुणवत्ता परक शिक्षा देने के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे। उन्होंने बता...

28वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान में प्रतिभागियों को मिला प्रमाण पत्र

संतकबीरनगर। 28 वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस-2020, की जनपद स्तरीय परियोजना प्रस्तुतीकरण आज दिनांक 30-12-2020 को संपन्न हुआ। इसका मुख्य विषय सतत जीवन के लिए विज्ञान है। राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग का एक प्रमुख कार्यक्रम है, जिसे राष्ट्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी संचार परिषद् (एन.सी.एस.टी.सी.) उत्प्रेरित करती है। इसका प्रमुख उद्देश्य देश के कोने - कोने में जाकर बच्चों में छिपी हुई प्रतिभा के अंकुरण को निखार कर वैज्ञानिक सोच को राष्ट्रीय पटल पर प्रस्तुत करना है। इसमें 10 से 17 वर्ष आयु के विद्यालय के या उससे बाहर के बच्चे प्रतिभाग करते हैं। इस वर्ष कोविड-19 के कारण जनपद में ऑनलाइन स्तर पर प्रोजेक्ट रजिस्ट्रेशन कराया गया था। जिसमें 15 विद्यालयों के 109 परियोजनाएं रजिस्टर की गई थी, जिसमें सबसे अधिक परियोजना खलीलाबाद तहसील से आई है इनकी संख्या 93 है। इन 28 परियोजनाओं का लिखित तथा मौखिक मूल्यांकन निर्णायक मंडल के तीन सम्मानित सदस्यों द्वारा किया गया। इनमें इसरो के वैज्ञानिक/इंजीनियर-एस.सी. शांतनु श्रीवास्तव, जनपद अकादमिक समन्वयक डॉ.आर.के.सि...

कोविड वैक्सीन स्टोर रूम का डीएम ने किया निरीक्षण, दिया निर्देश

संतकबीरनगर। जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल बुधवार को सीएमओ कार्यालय परिसर स्थित निर्माण हो रहे कोविड वैक्सीन स्टोर अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्यो की प्रगति की जानकारी लेते हुए सम्बन्धित को निर्देश दिया कि आगामी 5, जनवरी से पूर्व कक्ष तैयारी के सभी कार्य पूर्ण कर लिए जाए। उन्होने सीएमओ को निर्देश दिया कि शीघ्र और गुणवत्ता पूर्ण कोविड वैक्सीन अतिरिक्त कक्ष का निर्माण कर लिया जाय वैक्सीन से सम्बन्धित सभी कार्य पूर्ण कर लिए जाए। शासन द्वारा आईएलआर (कोविड वैक्सीन रखने की मशीन) प्राप्त हो गया है। सीएमओ डा0 हरगोविन्द सिंह ने जिलाधिकारी को बताया कि कोविड वैक्सीन अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य में वायरिंग व फर्श का कार्य रह गया है। शेष सभी कार्य पूर्ण हो गए है। रंगाई पुताई कार्य किया जा रहा है। कोविड वैक्सीन अतिरिक्त कक्ष के नोडल वरिष्ठ चिकित्सक डा0 आलोक सिन्हा को जिला स्वास्थ्य प्रशासन ने नामित किया है। दो लाख 68 हजार सीरींज प्राप्त हो गया है शेष तैयारियां व्यापक स्तर पर की जा रही है। जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल के निरीक्षण के दौरान अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 मोहन झा, डा0 एस0 रहमान, डा0 ...

सीएम वर्चुअल उद्घाटन के बाद एनआईसी में मंगल दलो में वितरित हुआ किट

  संतकबीरनगर। युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल के तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वर्चुअल के माध्यम से बुधवार को प्रदेश के युवक/महिला दलों को प्रोत्साहन हेतु खेल सामाग्री किट प्रदान किया। उद्घाटन के बाद एनआईसी में जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल ने जनपद के पाॅच लाभार्थियो को किट प्रदान कर अभियान का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अतुल मिश्र, युवा कल्याण अधिकारी विनय कुमार चतुर्वेदी सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल ने कहा कि जनपद के युवा खिलाड़ियो को प्रोत्साहित के लिए शासन के मंशा के अनुरूप जिला प्रशासन कार्य कर रहा है। सम्बन्धित विभाग को निर्देश दिया गया है कि योजना की समीक्षा कर प्रगति रिपोर्ट पे्रेषित करें। समय-समय पर युवाओं के कार्यक्रम को बड़े स्तर पर कोविड-19 का पालन करते हुए कार्यक्रम कराया जाय तथा इसका प्रचार प्रसार व्यापक स्तर पर सम्बन्धित विभाग करें। इस अवसर पर युवा कल्याण अधिकारी विनय कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि जनपद में कुल 365 युवा/महिला एवं युवक मंगल दल में किट वितरित किया जायेगा। आज एनआईसी में मुख्यमंत्री उद्घाटन के ...

रालोद नेताओं ने मनाया चरण सिंह की जयन्ती

संतकबीरनगर। धरती पुत्र किसानों के मसीहा स्व0 चैधरी चरण सिंह के 118वीं जयन्ती पर के मुखलिसपुर सिचाई विभाग के डाक बगले पर राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय सचिव व प्रभारी पूर्वी उ0प्र0 के नेतृत्व में जिले के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के द्वारा चैधरी चरण सिंह के प्रतिमा पर माल्यार्पण, पूजा अर्चना किया गया तथा उनके विचारो, कृति-कृतियो पर प्रकाश डाला गया। जिसमें मुख्य रूप से राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय सचिव व प्रभारी पूर्वी उ0प्र0 गंगा सिंह सैंथवार ने कहा कि आज देश का अन्नदाता परेशान है और सरकार अपने को किसान मसीहा बनता हुआ किसानो के ऊपर किसान विरोधी बिल पास कर दिया है। आज यदि चैधरी साहब होते तो ऐसी स्थिति देश की नही बनती आज किसान इस कड़ाके के ठण्ड में नंगे, भूखे, प्यासे दिल्ली की सड़को पर सरकार का विरोध करते हुए आत्म हत्या एवं मृत्यु को प्राप्त हो कर है और सरकार किसानो की आय दोगुनी करने का वादा करके धान की खरीद 1888 रूपये करके खरीद रही है। जबकि देश का किसान औने-पौने दाम पा धान बेचने पर मजबूर है और सरकार किसान बिल पास कर कह रही है कि यह बिल किसानो के हित में है। जबकि जो लेने वाले है। वह किसान ब...

काग्रेसियों ने खलीलाबाद कोतवाली में बजाया थाली

संतकबीरनगर। काग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय सचिव सचिन नायक का आगमन बुधवार को जनपद में हुआ। वह जनपद में काग्रेस के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर पार्टी को मजबूत किये जाने सहित अन्य बिन्दुओं पर कार्यकर्ताओं से वार्ता किया। तदोपरान्त देश के प्रधानमंत्री के कृषि कानून को काला कानून बताते हुए राष्ट्रीय सचिव सचिन नायक के नेतृत्व में काग्रेसियो ने डाक बंगले में मौजूद सांसद को ज्ञापन देने जा रहे थे कि पुलिस ने घेराबन्दी कर सभी काग्रेसियों को पकड़ लिया तथा उनके विरूद्व शान्ति भंग की कार्यवाही खलीलाबाद कोतवाली पुलिस ने की। काग्रेस जिलाध्यक्ष प्रवीण चन्द्र पाण्डेय ने कहा कि भाजपा के राज में लोकतत्र की हत्या हो रही है। आज काग्रेस पार्टी को ज्ञापन देने से भी रोका जा रहा है जो बहुत ही निन्दनीय है। उन्होने कहा कि कृषि काला कानून का काग्रेसी विरोध करते रहेगे। पुलिस की गिरफ्तारी के बाद काग्रेसियों ने प्रवीण चन्द्र पाण्डेय के नेतृत्व में खलीलाबाद कोतवाली में थाली बजाकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदेश सचिव देवेन्द्र निषाद, दिलशाद अफसर, महेंद्र कन्नौजिया, शांति देवी, मो नजीर, अजय सिंह, सुनील कुमार पांडेय, व...

किसानो का सम्मान सर्वोपरि, सीएम योगी किसानो के प्रति है संवेदनशील-प्रभारी मंत्री

चैधरी चरण सिंह के जयन्ती पर जिले के किसानो को प्रभारी मंत्री, सांसद, विधायक व डीएम-एसपी ने किया सम्मानित संतकबीरनगर। स्व0 चैधरी चरण सिंह (भूतपूर्व प्रधानमंत्री) के जन्म दिवस को जनपद में किसान सम्मान दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विकास भवन परिसर में किसान मेला/प्रदर्शनी एवं कृषि विभाग द्वारा रबी उत्पादकता गोष्ठी/किसान गोष्ठी का भी आयोजन किया गया। जिसमें कृषि विभाग सहित जनपद के अन्य विभागों एवं स्वंय सहायता समूहों द्वारा उनके कृषकहित योजनाओं एवं उत्पादों से सम्बंधित स्टाॅल लगा कर किसानों को जानकारी देते हुए प्रचार-प्रसार किया गया। जनपद के प्रभारी मंत्री एवं राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रवीन्द्र जायसवाल ने इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का फीता काटकर एवं दीप प्रज्जवलित कर उद्घाटन किया। जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल एवं पुलिस अधीक्षक डाॅ0 कौस्तुभ ने जनपद के प्रभारी मंत्री को पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया। प्रभारी मंत्री रवीन्द्र जायसवाल ने कहा कि चैधरी चरण सिंह एक संर्घषशील किसान नेता थे वे हमेशा किसानों की हक के लिए संर्घषरत रहे, आज उन्ही की सोच को आगे बढाते हुए हमा...

सूर्या एकेडमी में वार्षिक क्रीडा समारोह का हुआ शुभारम्भ

प्रथम दिन बालक-बालिका दौड़, बालीवाल सहित विभिन्न खेलो का हुआ आयोजन, बच्चो में बढ़ चढ़कर लिया हिस्सा सदर विधायक जय चैबे ने किया खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन  संतकबीरनगर। सूर्या एकेडमी में दो दिवसीय दशवें ‘‘वार्षिक क्रीडा समारोह’’ का अनावरण सदर विधायक दिग्विजय नारायण जय चैबे, प्रबन्ध निदेशक डा0 उदय प्रताप चतुर्वेदी, प्रबन्ध निदेशिका श्रीमती सविता चतुर्वेदी ंएवं राकेश चतुर्वेदी (जिलाध्यक्ष वालीबाॅल संघ) के तत्वाधान में शुभारम्भ हुआ। दो दिवसीय खेलपर्व में दौड़, बैडमिन्टन, खो-खो, वालीबाॅल, भालाफेंक, ऊँचीकूद के साथ-साथ कैरम और शतरंज जैसे इनडोर खेलों का आयोजन होगा। विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए सदर विधायक दिग्विजय नारायण जय चैबे ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज जब सम्पूर्ण विश्व कोरोना महामारी से जूझ रहा है तब लोगों की गतिविधियां सीमित हो गई है। विशेषतः बच्चे घरों में ही अपना सम्पूर्ण समय व्यतीत करने के लिए बाध्य है एैसे समय में विद्यालय का यह स्वर्णिम आयोजन बच्चों में एक नई ऊर्जा का संचार करेगां एवं बच्चे आने वाली परीक्षाओं में लक्ष्य भेदन के लिए स्वयं को तैयार करने में सक्षम होंगें। प्रबन...

कड़ाके की सर्दी में जरूरी उपाय अपनाएँ – नवजात को हाइपोथर्मिया से बचाएं

              -      कंगारू  मदर केयर बच्चों को ठंड से बचाने में है बेहदकारगर -      स्वास्थ्य इकाइयों पर भी ठंड से बचाने के किये गए जरूरी इंतजाम   संतकबीरनगर। कड़ाके की सर्दी  में नवजात को ठण्‍ड से बचाना एक बहुत बड़ी चुनौती है। ऐसे में बच्‍चों को हाइपोथर्मिया ( ठण्‍डा बुखार ) का खतरा रहता है। बच्‍चों को ठण्‍ड से बचाने में वार्मर तथा कंगारू  मदर केयर (केएमसी) ही पूरी तरह से कारगर हैं। बढती ठण्‍ड को देखते हुए सभी स्‍वास्‍थ्‍य इकाइयों पर इससे बचने की व्‍यवस्‍था की गई है। वार्मर के साथ हीटर भी लगाए गए हैं, ताकि नवजात को ठण्‍ड से बचाया जा सके।  जिला अस्‍पताल के वरिष्‍ठ बाल रोग विशेषज्ञ डॉ आर पी राय बताते हैं कि ठण्‍ड के समय में पैदा होने वाले बच्‍चों को हाइपोथर्मिया का खतरा अधिक होता है। ऐसे में बच्‍चों को ठण्‍ड से बचाना प्रसव कक्ष के स्‍टाफ के साथ ही अभिभावकों को भी बहुत ही जरुरी है। ऐसे में कंगारु मदर केयर और वार्मर से बच्‍चों को ठण्‍ड से बचाया जा सकता है। ठण्‍ड में पैदा ह...

प्रशिक्षण के बाद स्वास्थ्य कर्मियो को मिला प्रमाण पत्र

(संतकबीरनगर)। मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सेमरियावां परिसर में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत एएनएम, आशा, आशा संगिनी का एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न हुआ। इस दौरान मानसिक रोग से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर प्रकाश डाला गया। स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया। सेमरियावां स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में मंगलवार को राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान नेशनल इन्टर कालेज मूड़ाडिहाबेग के प्रधानाचार्य मुजीबुल्लाह ने कहा कि मानसिक रोग के लक्षण, कारण, उपचार के बारे में चिकित्सकों ने जो विचार रखे हैं। इस रोग की गंभीरता को देखते हुए हम सभी को मिलकर लोगों को इसके प्रति जागरूक करना है। डा. कुमार सिद्धार्थ ने कहा कि मानसिक रोग का सामान्य लक्षण उदास रहना है। दोस्तों, परिवार आदि से अलग रहना, मूड का बार बार बदलना हालांकि गर्भावस्था या मासिक धर्म में मूड का बदलना स्वाभाविक है लेकिन अगर यह समस्या काफी बार होने लगती है तो यह मानसिक रोग है। कुछ लोग अचानक से गुस्सा करने लगते हैं या हंसने ल...

नोडल ने रात में रैन बसेरा व दिन में नए तहसील का किया निरीक्षण, मिला ठीक

संतकबीरनगर। अपर मुख्य सचिव उ0प्र0 शासन/जनपद के नोडल अधिकारी अनिल कुमार की अध्यक्षता में शासन की प्राथमिकताओं से सम्बंधित योजनाओं एवं विकास कार्यो की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई, जिसमें जनपद के विभिन्न विभागों एवं कार्यदायी संस्थाओं द्वारा कराये जा रहें कार्यो/संचालित योजनाओं की विन्दुवार समीक्षा की गयी। समीक्षा के दौरान नोडल अधिकारी अनिल कुमार ने मुख्य चिकित्साधिकारी से जनपद के विभिन्न चिकित्सालयों में मरीजों के सापेक्ष चिकित्सकों एवं दवाओं की उपलब्धता के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये। मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में एन्टी रेविज इन्जेक्शन की उपलब्धता आवश्यकता से कम है, जिसका संज्ञान लेते हुए नोडल अधिकारी ने आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया। अधिशाषी अभियन्ता सिचाई को समयानुसार शिल्ट सफाई का कार्य पूर्ण कराते हुए नहरों में टेल तक पानी की उपलब्धता सुनिश्चित रखने के निर्देश दिये गये है। विद्युत विभाग की समीक्षा के दौरान अधिशाषी अधिकारी द्वारा बताया गया कि नये विद्युत कनेक्शन पाने के लिए दो योजनाएं झटपट ...