संतकबीरनगर। माध्यमिक वित्त विहीन शिक्षक महासभा कोर कमेटी की एक आवश्यक बैठक जिलाध्यक्ष समय देव पाण्डेय की अध्यक्षता में हरिहरपुर में सम्पन्न हुई। बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि गोरखपुर - अयोध्या ( फैजाबाद) खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से माध्यमिक वित्त विहीन शिक्षक महासभा के अधिकृत प्रत्याशी एवं संगठन के प्रदेश महासचिव आगामी 11 नवम्बर 2020 ,को गोरखपुर में अपना पर्चा (नामांकन) दाखिल करेंगे। पर्चा दाखिला के कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए पुरजोर कोशिश की जा रही है। उन्होंने यह जानकारी देते हुए बताया कि वित्त विहीन शिक्षकों की समस्याओं के समाधान के लिए अजय सिंह अहर्निश संघर्ष कर रहे हैं, जिससेे वित्त विहीन शिक्षक बखूबी वाकिफ हैं। हमारे जिले के वित्त विहीन शिक्षक अपने वोटों को हरगिज बंटने नहीं देगें और वित्त विहीन शिक्षक एकता का पूर्ण परिचय देते हुए अजय सिंह जी को अपने प्रतिनिधि के रूप में चुनकर सदन में भेजने का कार्य करेंगे. श्री पाण्डेय ने समस्त पदाधिकारियों एवं शिक्षक साथियों और सुधीर जनों से अधिक से अधिक संख्या में गोरखपुर पहुंचकर नामांकन को सफल बनाने का आह्वान किया है। इस अवसर पर अशोक कुमार चैधरी, सुभाष चंद्र विश्वकर्मा, त्रियुगी नारायण पाण्डेय, इन्द्र सेना राय, अनिल सिंह, ओम प्रकाश मिश्र, रमेन्द्र नारायण उपाध्याय, गंगा प्रसाद द्विवेदी, वीरेन्द्र मणि तिवारी, मो0 तय्यब खान, अरुण कुमार, राम प्रकाश आदि लोग उपस्थित रहे।