संतकबीरनगर। जिले के बेलहर थाना क्षेत्र के औरहिया-मंझरिया में बुधवार को गायब हुई बालिका की लाश सियरहवा घाट से दो सौ मीटर पश्चिम नाले में गीले मिट्टी के नीचे दबाई हुई मिली। चार थाने की पुलिस फोर्स के संयुक्त आपरेशन के बाद चैथे दिन शव बरामद करने में सफलता हाथ लगी है। बेलहर पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पीएम को भेजते हुए आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म के बाद हत्या का मुकदमा दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी ब्रजेश सिंह ने यहां बताया कि बेलहर थाना क्षेत्र के औरहिया-मंझरिया निवासी रामशंकर की पुत्री अर्चना बुधवार को खेत से गायब हो गई थी जिसकी तलाश में बेलहर, धर्मसिंहवा, बखिरा व दुधारा थानों की फोर्स लगाई गई थी। इस दौरान कुछ संदिग्धों को भी उठाया गया था। शनिवार की सुबह लाश मिलने की सूचना मिली जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लाश को मिट्टी से बाहर निकलवाया। श्री सिंह ने बताया कि काफी पूछताछ के बाद आरोपी लाल बहादुर पुत्र राममिलन निवासी अकलोहना (राजेबोहा) ने बताया कि गांव से दो किलोमीटर दूर सियरहवा घाट पर ले जाकर दुष्कर्म के बाद हत्या करके मिट्टी के नीचे दफना दिया था। इसके पूर्व भी उक्त आरोपी अप्राकृतिक दुष्कर्म के मामले में जेल गया था जहां से जमानत पर आया था। इसके बाद इस जघन्य घटना को अंजाम दिया। बेलहर पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया तथा आरोपी के खिलाफ 201/363/302/377/376। भादवि व पाक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करके न्यायालय भेज दिया। इस दौरान एसडीएम अजय कुमार त्रिपाठी सीओ मेंहदावल रामप्रकाश सहित विभिन्न थानों के प्रभारी व पुलिस फोर्स मौजूद रही।