संतकबीरनगर। उत्तर प्रदेश बुनकर सभा के प्रदेश अध्यक्ष हाजी इफ्तेखार अन्सारी के आवाहन पर जिला अध्यक्ष हाजी इमामुद्दीन अन्सारी के नेतृत्व में मगहर सन्त कबीर दास के प्रतिमा के समक्ष बुनकरों के पावरलूम की अनिश्चित कालीन तालाबन्दी के 24वें दिन बुनकरों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन करते हुए उपवास रखा सन्त कबीर दास की मजार पर चादर चढाई गयी तथा समाधी स्थल पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। उत्तर प्रदेश बनकर सभा के जिलाध्यक्ष हाजी इमामुद्दीन अन्सारी ने बताया कि बुनकरों के पूर्वज महात्मा कबीर दास के चरणो में हम बुनकर आये है महात्मा कबीर दास भी बुनाई का काम किये थे हम बुनकर शनिवार को महात्मा कबीर दास को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार से कहना चाहते हैं कि बुनकरों की मांग अपनी रोजी रोटी के लिए है। यह आन्दोलन सरकार द्वारा ही की गया घोषणाओं को लागू कराने के लिए है। बुनकरों के थाली में रोटी गायब हो गयी है सन्त कबीर नगर जनपद के साथ सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश के बुनकर अपने कारोबार को बन्द करके अपनी रोजी रोटी के लिए संघर्ष कर रहे हैं। बाबा कबीर दास सरकार को सद बुद्धि दें जिससे बुनकर अपनी जीविकोपार्जन चला सके। जिलाध्यक्ष हाजी इमामुद्दीन अन्सारी ने आगे कहा कि गत 03, सितम्बर, को अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल द्वारा बुनकरों की विद्युत बिल के सम्बन्ध में की गई घोषणाओं को लागू किया जाये बुनकरों की 2006 पलैट रेट योजना को बहाल किया जाये। सरकार बुनकरों के विद्युत फ्लैट रेट योजना 2006 को बहाल नहीं करती तथा अपनी ही की गयी घोषणाओं को लागू नहीं करती है तब तक हड़ताल जारी रहेगा। धरने में मीडिया प्रभारी नसीम अन्सारी, नगर अध्यक्ष मो0 इलियास अन्सारी, सरफुदोजा अन्सारी, वसी अहमद अन्सारी, कौसर अली अन्सारी, हिमायतुल्लाह अन्सारी, साबिर अन्सारी, हलीम अन्सारी. मो0 जमा, हाजी नियाज अन्सारी, हैदर अन्सारी, अफाक अन्सारी, ओसामा अन्सारी, सभी अहमद अन्सारी, सलाहुद्दीन अन्सारी, सेराज अन्सारी, अबूहुरैरह अन्सारी, फखरूल हसन अन्सारी, तौफीक अन्सारी, छेदी अन्सारी, सहित बुनकर उपस्थित रहे।