सेमरियावां (संतकबीरनगर)। 5 वर्षीय कार्यकाल में ग्राम पंचायत आटा कला का सम्पूर्ण विकास हुआ हैं अगर दोबारा जनता ने मुझे मौका दिया तो गांव में लोगो के लिए स्वास्थ्य सम्बंधी मुलभूत सुविधाओं को पूरा करने के लिए अस्पताल का निर्माण कराया जायेगा। उक्त बाते सोमवार को विकास खण्ड बघौली के अंतर्गत स्थित ग्राम पंचायत आटा कला के विकास पुरूष प्रधान प्रतिनिधि एखलाक अहमद ने अपने पांच वर्षीय कार्यकाल के पूरा होना पर चैलेंजिंग प्रेस वार्ता के दौरान कही। इससे पहले राजस्व ग्राम पंचायत आटा कला में प्राथमिक विद्यालय के परिसर में स्थित नवनिर्मित पंचायत लर्निंग सेंटर, अतिरिक्त कक्ष ,कम्प्यूटर कक्ष व आगनबाड़ी केन्द्र का उद्घाटन सपा एमएलसी सनी यादव उर्फ सन्नी भईया ने किया। उन्होंने ग्राम प्रधान प्रतिनिधि से कहा कि आप अपने गांव का विकास करिए जो हमारी निधि हैं उसके अनुरूप आपकी हर सम्भव सहायता की जायेगी। आपके द्वारा इस 5 वर्षीय कार्यकाल में किये जाने वाला कार्य सराहनीय हैं। उन्होंने गांव में विकास की इस धारा को देखकर प्रधान प्रतिनिधि को पुरस्कार दिलाने का आश्वासन भी दिया। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि एखलाक अहमद ने चैलेंजिंग प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि मेरे सम्पूर्ण कार्यकाल में गांव का शत प्रतिशत विकास हुआ हैं सरकार द्वारा ग्रामीणों को दी जाने वाली सभी सुविधाओं को मुहैया कराया गया हैं। उन्होंने बताया कि प्राथमिक विद्यालय आटा कला इंग्लिश मीडियम में चयनित हुआ हैं। प्राथमिक विद्यालय में बच्चों को पढ़ने के लिए कम्प्यूटर कक्ष के साथ दो कम्प्यूटर भी लगा दिया गया हैं। शुद्ध जल पीने के लिए आरओ की व्यवस्था कर दी गयी हैं। उन्होंने बताया कि विद्यालय कैम्पस में इंटरलॉकिंग एवं बाउंड्री वाल का जीर्णोद्धार कार्य करवाने के साथ पूरे कैम्पस साहित लगभग 500 मीटर की रेंज में सीसीटीवी कैमरे से लैस करवाने के साथ ग्रामीणों को जन्म, मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने की सुविधाएं उपलब्ध करा दी गयी हैं। उन्होंने बताया कि आटा, बेला और नरसिंहपुर तीन राजस्व गांव की कुल 2500 आबादी में निवास करने वाले ग्रामीणो की समस्याओं को दूर किया गया। उन्होंने मीडिया के माध्यम से बताया कि पांच साल के इस कार्यकाल में कभी भी कोई शिकायत नहीं हुई जिस तरह से जनता ने मेरे ऊपर भरोसा दिखाया था उस पर शत प्रतिशत खरा उतरने की हर संभव कोशिश की गयी हैं। उन्होंने कहा कि अगर जनता ने दोबारा मौका दिया तो आटा कला गांव में अस्पताल बनाने की मेरी मंशा जल्दी ही पूरी होगी। इस दौरान सपा नेता सुनील सिंह, केडी यादव, जिला पंचायत सदस्य राजेंद्र यादव, सैय्यद फिरोज अशरफ, जिला पंचायत सदस्य मो.अहमद, सैय्यद निजाम अशरफ, जफर अमीन डक्कू, अविनाश यादव, अफसर जहाँ, सचिव सतीश मौर्या, एडीओ पंचायत रमेश चन्द्र प्रजापति, अजहर खान, महेंद्र कुमार, बेलाल अहमद, मतीन खान, फहीम खान, मो.हफीज प्रधान पुरैना, अरविंद चैधरी प्रधान मकदूमपुर, मोबीन खान आदि लोग मौजूद रहे।