संतकबीरनगर। शारदीय नवरात्र की शुभ अवसर पर सूर्या इंटरनेशनल सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल प्रांगण में भजन संध्या का आयोजन हुआ। शिक्षक/शिक्षिकाओं ने भक्ति रस से भरी सुन्दर भजनों की प्रस्तुति की। जिसे सुनकर उपस्थित सभी श्रद्वालुगण मंत्रमुग्ध हो गए और सभी ने मां की महिमा का गुणगान करते हुए गीतों की धुन पर झूमते रहे। भजन सन्ध्या का कार्यक्रम देर रात तक चलता रहा। भजन संध्या की शुरूआत पंडितों के द्वारा मंत्रोच्चरण के साथ किया गया। इस मौके पर सभी भक्तगणों को मां की चुनरी भेंट की गई। शिक्षकों ने आज हमारे घर में मइया जी तेरा...., सदा गंूजे जयकार मइया तोरे भवन में...., इठलाती चली बलखाती चली...., लाल जीभ रंग काला किसी ने मेरी मां देखी...., सुहागन हूं सुहागन को न कुछ चाहिए....। सहित अन्य भजनों की प्रस्तुति की। जिसे सुनकर भक्त भाव विभोर हो गए। इस मौके पर सूर्या इंटरनेशनल सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल के प्रबंध निदेशक डा0 उदय प्रताप चतुर्वेदी, प्रबंध निदेशिका श्रीमती सविता चतुर्वेदी, पूर्व ब्लाक प्रमुख एवं बालीबाल संघ के जिलाध्यक्ष राकेश चतुर्वेदी, श्रीमती शिखा चतुर्वेदी, जर्नादन चतुर्वेदी एवं अखंड प्रताप चतुर्वेदी, शुभी देवी महिला महाविद्यालय के प्राचार्य डा0 चिन्तामणि उपाध्याय, जीपीएस महाविद्यालय के प्राचार्य सीपी श्रीवास्तव, सूर्या एकेडमी के प्रधानाचार्य रविनेश श्रीवास्तव, शरद त्रिपाठठी, नितेश दूबे, राज कुमार गौंड, अष्टभुजा त्रिपाठी सहित अन्य उपस्थित रहे।