कोरोना संक्रमण को देखते हुए दरगाह पर तीन दिनों तक होने वाले सभी कार्यक्रम निरस्त
दरगाह प्रबंधन समिति ने मेले का आयोजन नहीं कराने का लिया निर्णय
(संतकबीरनगर)। लगभग 50 वर्षों से अधिक ब्लॉक के सालेहपूर स्थित हजरत सैयद मोहम्मद अशरफ सिमनानी उर्फ दादा मियां की दरगाह पर अकीदतमंदों द्वारा मनाये जाने वाला उर्स इस वर्ष कोविड-19 गाइडलाइन के अनुसार सम्पन्न किया जायेगा और उर्स में भीड़ भाड़ इकट्ठा ना हो। जिसके लिए मेले का आयोजन नहीं होगा। उक्त जानकारी दरगाह प्रबंधन सीमित के सज्जादा नसीन नौसाद अशरफ के उत्तराधिकारी मौलाना सैयद अमीर हमजा अशरफ ने दी। उन्होंने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को देखते हुए कोविड-19 की गाइडलाइन के अनुसार हजरत सैयद शाह मोहम्मद शहीद अशरफ उर्फ दादा मियां के उर्स के मौके पर हर साल 14 नम्बर को तकरीरी कार्यक्रम, 15, को नातिया मुशायरा, 16 को महफिले शमा यानी कव्वाली का प्रोग्राम व 17 को कुल-ए-खानी के जलसे का समापन किया जाता था लेकिन इस बार कोरोना वायरस को देखते हुए दरगाह पर होने वाले सभी कार्यक्रम निरस्त कर दिये गये हैं। साथ ही ज्यादा भीड़ इकट्ठा ना हो जिसके लिए दरगाह प्रबंधन समिति ने मेले का आयोजन न कराये जाने का निर्णय लिया हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए शासन प्रशासन द्वारा कोविड-19 को लेकर जारी की गई। गाइडलाइन के अनुसार ही दरगाह पर होने वाले सभी कार्यक्रम सम्पन्न कराये जायेंगे। सैय्यद अमीर हमजा अशरफ ने लोगों से अपील की लोग बिना मास्क के घर से बाहर न निकले जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन द्वारा कोरोना से बचाव हेतु जारी की गयी गाइडलाइन का पालन करें।