संतकबीरनगर। जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संजय कुमार पाण्डेय, अधिशासी अधिकारी श्रीमती बीना सिंह नगर पालिका परिषद खलीलाबाद के साथ आगामी त्योहारो के दृष्टिगत प्रातः 7 बजे बरदहिया बाजार, दुर्गा मन्दिर, समय माता मन्दिर, गोला बाजार, पुरानी सब्जी मण्डी, शिव मन्दिर, डिग्री कालेज, स्टेशनमाल गोदाम आदि स्थानो के सफाई का निरीक्षण कि शहर के मुख्य मार्गो पर साफ सफाई अच्छी दिखाई दिया, परन्तु सड़कों के किनारे सफाई के पश्चात इकठ्ठा हुए कूड़ा पड़ा मिला जिसका निस्तारण पालिका कर्मचारियों द्वारा किया जा रहा था। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि मुख्य मार्ग के कूड़े का निस्तारण प्रातः 8 बजे तक निश्चित रूप से कर लिया जाय। स्टेशन माल गोदाम रोड पर साफ-सफाई की कमी दिखाई दिया, जिसके क्रम में निर्देश दिया गया कि तत्काल सफाई करा दिया जाय। निरीक्षण के दौरान सड़क पर गोवंश घुमते हुए मिले जिनको निर्देश दिया गया किा तत्काल गोवंश पकड़कर गौशाला में संरक्षित किया जाय। आगामी त्योहारो को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि शहर क्षेत्र की साफ-सफाई व्यवस्था और सुदृढ़ किया जाय।