एक पिकप चोरी की बैटरी बरामद, धमसिंहवा पुलिस को मिली सफलता
संतकबीरनगर। पुलिस अधीक्षक ब्रजेश सिंह द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे सघन अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी मेंहदावल रामप्रकाश के निर्देशन में थानाध्यक्ष थाना धर्मसिंहवा धर्मेन्द्र तिवारी व सर्विलांस सेल टीम के नेतृत्व में ’थाना धर्मसिंहवा पुलिस ने रात्रि में टावरों से कीमती बैट्री चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश कर सराहनीय कार्य किया है। गत 22, अक्टूबर को थानाध्यक्ष धर्मसिंहवा धर्मेन्द्र तिवारी मय हमराह कर्मचारीगण व सर्विलांस सेल की टीम द्वारा समय करीब सांय 6.15 बजे सेवहा बाबू चैराहा के पास से रात्रि में योजनाबद्ध तरीके से टावरों की कीमती बैटरियों को चोरी कर महिद्रा पिकप (रजि0 नं0 यूपी0 58 टी 9444) में लाद कर अवैध आर्थिक लाभ कमाने के उद्देश्य से मुखबिर की सूचना पर अपराध में प्रयुक्त उक्त पिकप सहित 08 शातिर अभियुक्तों को मय 60 अदद चोरी की बैटरी (कीमती लगभग 06 लाख) व 02 अदद अवैध तमंचा 315 बोर मय 02 अदद कारतूस 315 बोर व 01 अदद तमंचा नाजायज 12 बोर मय 01 अदद कारतूस 12 बोर व भिन्न-भिन्न कम्पनियों के मोबाइल सेट व 01 अदद चोरी के टुल्लू पम्प के साथ गिरफ्तार किया गया’ जबकि मौके से एक अभियुक्त फरार हो गया तथा थाना धर्मसिंहवा पर पंजीकृत 03 चोरी के अभियोंगों का अनावरण हुआ है। गिरफ्तार शुदा अभियुक्तगणों के कब्जे से बरामद शुदा चोरी के मुकदमें से सम्बन्धित माल व उनसे बरामद अवैध तमंचो व कारतूसों के आधार पर जुर्म धारा 457/380/411 व 25 इण्डियन टेलीग्राफ अधिनियम व 3/25 आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है। फरार अभियुक्त सदरे आलम खान उर्फ सेठ की गिरफ्तारी हेतु थाना हाजा पर अलग से टीम बनाकर गिरफ्तारी हेतु दबिश दी जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्तों में जनपद महाराजगंज निवासी मुख्य सरगना नूरूद्दीन, बेलहर कला निवासी सतीश यादव, लोहरौली निवासी सराफत हुसैन, महदेवा निवासी सुलेमान, बेलहरकला निवासी संतोष, बेलहरकला निवासी सुरेन्द्र साहनी, खर्रा निवासी जय सिंह तथा नन्दौर निवासी संदीप उपाध्याय शामिल है। पुलिस कार्यवाही के दौरान एक अभियुक्त फरार होने में सफल रहा पुलिस अभियुक्त सदरे आलम की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है। थानाध्यक्ष धर्मसिंहवा धर्मेन्द्र तिवारी, प्रभारी सर्विलासं सेल मनोज कुमार पंत, सर्विलांस सेल उ0नि0 धर्मेन्द्र कुमार सिंह, उ0नि0 संतोष कुमार यादव, हे0का0 मोहन प्रसाद चैधरी, हे0का0 संजय सिंह, हे0का0 असगर अली, का0 प्रदीप कुशवाहा, का0 पुष्पेन्द्र गौतम, का0 रामप्रवेश मद्धेशिया, का0 मोतीलाल यादव, का0 सतीश मिश्रा, का0 मधुसूदन भारती, का0 मुनीर अहमद, का0 अफसर इमाम, का0 आकाश कुमार, का0 धर्मेन्द्र यादव शामिल रहे। आई0जी0 जोन बस्ती ने इस सराहनीय कार्य पर पुलिस टीम को 20 हजार रूपये नकद पुरस्कार की घोषणा की है।