संतकबीरनगर। वस्तु एवं सेवा कर विभाग (जीएसटी) के तत्वाधान में मिशन शक्ति अभियान के तहत एक गोष्ठी का आयोजन डिप्टी कमिश्नर गुलाम रब्बानी के अध्यक्षता में आयोजित किया गया। जिसमें जिले के प्रमुख महिला व्यवसायियों व सामजिक कार्यकर्तियों के साथ अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों द्वारा भी प्रतिभाग किया गया। इस संदर्भ में विभिन्न विचार व्यक्त किए गए। मीनू जैन तथा मंजू अग्रहरि ने कहा कि स्वावलंबन हेतु महिला व्यवसायियों को शासन तथा जीएसटी विभाग के स्तर पर विभिन्न सुविधाएं मुहैया कराई जाए जैसे बैंक में ब्याज दर में छूट, जीएसटी तथा आयकर में छूट दिया जाए। रीतू जैन और नमिता चड्ढा ने महिलाओं के अंदर सुरक्षा की भावना को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि महिलाओं को अकेले सफर करने में विशेषकर शाम के बाद सफर करने में अपने भीतर एक असुरक्षा का एहसास होता है। प्रशासन के साथ-साथ सामाजिक स्तर पर भी इस संबंध में कार्य करने की आवश्यकता है। कार्यक्रम में उपस्थित अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारी जिसमें प्रदेश उपाध्यक्ष अमित जैन, जिलाध्यक्ष श्रवण कुमार अग्रहरि, जिला महामंत्री विनीत चड्ढा औ...