Skip to main content

Posts

Showing posts from October, 2020

‘‘मिशन शक्ति’’ महिलाओं ने किया गोष्ठी

संतकबीरनगर। वस्तु एवं सेवा कर विभाग (जीएसटी) के तत्वाधान में मिशन शक्ति अभियान के तहत एक गोष्ठी का आयोजन डिप्टी कमिश्नर गुलाम रब्बानी के अध्यक्षता में आयोजित किया गया। जिसमें जिले के प्रमुख महिला व्यवसायियों व सामजिक कार्यकर्तियों के साथ अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों द्वारा भी प्रतिभाग किया गया। इस संदर्भ में विभिन्न विचार व्यक्त किए गए। मीनू जैन तथा मंजू अग्रहरि ने कहा कि स्वावलंबन हेतु महिला व्यवसायियों को शासन तथा जीएसटी विभाग के स्तर पर विभिन्न सुविधाएं मुहैया कराई जाए जैसे बैंक में ब्याज दर में छूट, जीएसटी तथा आयकर में छूट दिया जाए। रीतू जैन और नमिता चड्ढा ने महिलाओं के अंदर सुरक्षा की भावना को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि महिलाओं को अकेले सफर करने में विशेषकर शाम के बाद सफर करने में अपने भीतर एक असुरक्षा का एहसास होता है। प्रशासन के साथ-साथ सामाजिक स्तर पर भी इस संबंध में कार्य करने की आवश्यकता है। कार्यक्रम में उपस्थित अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारी जिसमें प्रदेश उपाध्यक्ष अमित जैन, जिलाध्यक्ष श्रवण कुमार अग्रहरि, जिला महामंत्री विनीत चड्ढा औ...

बैटरी चोरी करने वाले सरगना सहित 8 अरेस्ट

एक पिकप चोरी की बैटरी बरामद, धमसिंहवा पुलिस को मिली सफलता संतकबीरनगर। पुलिस अधीक्षक ब्रजेश सिंह  द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे सघन अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी मेंहदावल रामप्रकाश के निर्देशन में थानाध्यक्ष थाना धर्मसिंहवा धर्मेन्द्र तिवारी व सर्विलांस सेल टीम के नेतृत्व में ’थाना धर्मसिंहवा पुलिस ने रात्रि में टावरों से कीमती बैट्री चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश कर सराहनीय कार्य किया है। गत 22, अक्टूबर को थानाध्यक्ष धर्मसिंहवा धर्मेन्द्र तिवारी मय हमराह कर्मचारीगण व सर्विलांस सेल की टीम द्वारा समय करीब सांय 6.15 बजे सेवहा बाबू चैराहा के पास से रात्रि में योजनाबद्ध तरीके से टावरों की कीमती बैटरियों को चोरी कर महिद्रा पिकप (रजि0 नं0 यूपी0 58 टी 9444) में लाद कर अवैध आर्थिक  लाभ कमाने के उद्देश्य से मुखबिर की सूचना पर अपराध में प्रयुक्त उक्त पिकप सहित 08 शातिर अभियुक्तों को मय 60 अदद चोरी की बैटरी (कीमती लगभग 06 लाख) व 02 अदद अवैध तमंचा 315 बोर मय 02 अदद कारतूस 315 बोर व 01 अदद तमंचा नाजायज 12 बोर मय 01 अदद...

डीएम ने शहर में सुबह भ्रमण कर साफ-सफाई व्यवस्था को जाॅचा

संतकबीरनगर। जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संजय कुमार पाण्डेय, अधिशासी अधिकारी श्रीमती बीना सिंह नगर पालिका परिषद खलीलाबाद के साथ आगामी त्योहारो के दृष्टिगत प्रातः 7 बजे बरदहिया बाजार, दुर्गा मन्दिर, समय माता मन्दिर, गोला बाजार, पुरानी सब्जी मण्डी, शिव मन्दिर, डिग्री कालेज, स्टेशनमाल गोदाम आदि स्थानो के सफाई का निरीक्षण कि शहर के मुख्य मार्गो पर साफ सफाई अच्छी दिखाई दिया, परन्तु सड़कों के किनारे सफाई के पश्चात इकठ्ठा हुए कूड़ा पड़ा मिला जिसका निस्तारण पालिका कर्मचारियों द्वारा किया जा रहा था। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि मुख्य मार्ग के कूड़े का निस्तारण प्रातः 8 बजे तक निश्चित रूप से कर लिया जाय। स्टेशन माल गोदाम रोड पर साफ-सफाई की कमी दिखाई दिया, जिसके क्रम में निर्देश दिया गया कि तत्काल सफाई करा दिया जाय। निरीक्षण के दौरान सड़क पर गोवंश घुमते हुए मिले जिनको निर्देश दिया गया किा तत्काल गोवंश पकड़कर गौशाला में संरक्षित किया जाय। आगामी त्योहारो को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि शहर क्षेत्र की साफ-सफाई व्यवस्था और सुदृढ़ ...

निडर होकर आगे बढ़े महिलाए-डीएम

महिला सुरक्षा के लिए हर कदम पर पुलिस है तैयार-एसपी जनपद के समस्त थानो में महिला हेल्प डेस्क का हुआ उद्घाटन संतकबीरनगर। उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशन में शुक्रवार को थाना कोतवाली खलीलाबाद में ‘‘मिशन शक्ति‘‘ अभियान के तहत जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल द्वारा महिला हेल्प डेस्क का उद्घाटन किया गया। उक्त कार्यक्रम में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ब्रजेश सिंह द्वारा महिलाओं/बालिकाओं को उनके सुरक्षा, सम्मान व स्वावलंबन के प्रति जागरूक किया गया, महिलाओं/बालिकाओं में आत्मविश्वास की भावना जागृत की, पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि जनपदीय पुलिस व एण्टी रोमियो टीम द्वारा जनपद के विद्यालयों, कोचिंग संस्थानों, गांव/कस्बा क्षेत्र, बाजार, पूजा पंडाल, माल, व भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जाकर महिलाओं/बालिकाओं को उनके सुरक्षा, सम्मान व स्वावलंबन के प्रति जागरूक करने हेतु मिशन शक्ति के बारे में बृहद स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है व महिलाओं/बालिकाओं के प्रति अपराध करने वालो को पुलिस की चेतावनी भी दी जा रही है। महिलाओं/बालिकाओं को अपनी शिकायत दर्ज करवाना के लिए थानो पर गठित महिला हेल्प डेस्क, वीमेन पावर ...

शारदीय नवरात्र पर हुआ भजन संध्या का कार्यक्रम, झूमें भक्तगण 

संतकबीरनगर। शारदीय नवरात्र की शुभ अवसर पर सूर्या इंटरनेशनल सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल प्रांगण में भजन संध्या का आयोजन हुआ। शिक्षक/शिक्षिकाओं ने भक्ति रस से भरी सुन्दर भजनों की प्रस्तुति की। जिसे सुनकर उपस्थित सभी श्रद्वालुगण मंत्रमुग्ध हो गए और सभी ने मां की महिमा का गुणगान करते हुए गीतों की धुन पर झूमते रहे। भजन सन्ध्या का कार्यक्रम देर रात तक चलता रहा। भजन संध्या की शुरूआत पंडितों के द्वारा मंत्रोच्चरण के साथ किया गया। इस मौके पर सभी भक्तगणों को मां की चुनरी भेंट की गई। शिक्षकों ने आज हमारे घर में मइया जी तेरा...., सदा गंूजे जयकार मइया तोरे भवन में...., इठलाती चली बलखाती चली...., लाल जीभ रंग काला किसी ने मेरी मां देखी...., सुहागन हूं सुहागन को न कुछ चाहिए....। सहित अन्य भजनों की प्रस्तुति की। जिसे सुनकर भक्त भाव विभोर हो गए। इस मौके पर सूर्या इंटरनेशनल सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल के प्रबंध निदेशक डा0 उदय प्रताप चतुर्वेदी, प्रबंध निदेशिका श्रीमती सविता चतुर्वेदी, पूर्व ब्लाक प्रमुख एवं बालीबाल संघ के जिलाध्यक्ष राकेश चतुर्वेदी, श्रीमती शिखा चतुर्वेदी, जर्नादन चतुर्वेदी एवं अखंड प्रताप चतुर्व...

न्यायिक अधिकारी ने दी विधि की जानकारी

कानून सभी के लिए एक समान-सत्य प्रकाश संतकबीरनगर। जनपद न्यायाधीश महफूज अली के निर्देशन में तहसील खलीलाबाद के ब्लॉक सभागार में कार्यस्थल पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न और समान पारिश्रमिक अधिनियम 1976 के विषय मे विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता सिविल जज (सी0 डि0) सत्य प्रकाश आर्य द्वारा तथा संचालन लेखपाल जितेंद्र कन्नौजिया द्वारा किया गया। न्यायिक अधिकारी सत्य प्रकाश आर्य द्वारा बताया गया कि सन् 2013 में कार्यस्थल पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न अधिनियम को पारित किया गया था। जिन संस्थाओं में दस से अधिक लोग काम करते हैं, उन पर यह अधिनियम लागू होता है ये अधिनियम, 9 दिसम्बर, 2013, में प्रभाव में आया था। जैसा कि इसका नाम ही इसके उद्देश्य रोकथाम, निषेध और निवारण को स्पष्ट करता है और उल्लंघन के मामले में, पीड़ित को निवारण प्रदान करने के लिये भी ये कार्य करता है। यह कानून कार्यस्थल पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न को अवैध करार देता है। शिविर में उपस्थित तहसीलदार खलीलाबाद शशांक शेखर राय ने बताया कि तहसील स्तर पर विधिक सेवा समिति का गठन हुआ है। जिसमे यदि की भी असहाय महिला को विधिक की आवश्यक...

धान खरीद में किसानों से धान खरीद में न हो गोलमाल-प्रवीण

कांग्रेसियों ने राज्यपाल को भेजा ज्ञापन संतकबीरनगर। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रवीण चन्द्र पाण्डेय के नेतृत्व में किसानों की समस्याओं एवं धान खरीदारी में हो रही अनियमितता को लेकर राज्यपाल को संबोधित जिलाधिकारी को पांच सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। कांग्रेसियों ने जिलाधिकारी कार्यालय के सामने सरकार विरोधी नारेबाजी की और ज्ञापन सौंपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि भाजपा सरकार ने किसानों की कमर तो पहले से ही तोड़ रखी है। वर्षा की वजह से धान की फसल अगर अच्छी हुई तो सरकार किसान के धान को निर्धारित मूल्य पर भी नहीं खरीद रही है। नमी के नाम पर किसान के साथ धोखा ही रहा है बिचैलिए औने पौने दामों पर किसान को लूट रहे हैं भुगतान के लिए भी किसान परेशान है। जिलाध्यक्ष ने कहा कि अन्नदाता किसान के साथ अगर सरकार अन्याय नहीं बंद करती हैं तो कांग्रेस पार्टी किसान हित की आर पार की लड़ाई पूरे देश में लड़ने के लिए तैयार है। ज्ञापन देने के दौरान महेंद्र कन्नौजिया, दिलशाद अफसर, शांति देवी, अजय सिंह, सुनील कुमार पाण्डेय, विजय कुमार शुक्ला, फूलदेव यादव, भुनेश्वर भारती, गोपाल मिश्रा, बाल मुकुंद मिश्रा, संजय पाण्डेय, सुग्रीव पास...

डीएम की मौजूदगी हुआ क्राप कटिंग, फसल पैदावार मिला ठीक

जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल ने खलीलाबाद तहसील के ग्राम देवरिया गंगा में फसल में लग रहे बीमारी को जाॅचा संतकबीरनगर। शासन को फसल क्राप कटिंग रिपोर्ट भेजने से पहले जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल ने बृहस्पतिवार को खलीलाबाद तहसील क्षेत्र के ग्राम देवरिया गंगा गांव में पहुॅच कर अपने मौजूदगी में दो किसानो के फसलो का क्राप कटिंग कराया। फसलो का पैदावार ठीक मिला। इस दौरान खलीलाबाद तहसीलदार शंशाक शेखर राय, कानूनगो निजामुद्दीन व लेखपाल प्रहलाद प्रसाद मौजूद रहे। तहसीलदार खलीलाबाद शंशाक शेखर राय ने बताया जिलाधिकारी के समक्ष दो किसानों के धान फसल का प्रयोग किया गया। किसान जगदीश बटाईदार इनके फसल कुल एकड़ 45.3 मीटर की फसल क्राप कटिंग कराई गई। जिसमें 26 कुन्तल 200 ग्राम पैदावार मिला। इन्होने नीलम धान बोया था। इसी प्रकार शिवशंकर किसान भी बटाईदार इनका भी 45.3 एकड़ फसल क्राप कटिंग किया गया। 31 कुन्तल फसल की पैदावार प्राप्त हुई। जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल ने इस दौरान फसलों में लग रहे हरदिया बीमारी को विशेष ध्यान रखते हुए धान के फसलों को चेक किया। उन्होने बताया कि हरदिया बीमारी एक से दो प्रतिशत फस...

कोविड-19 का पालन, होगा दादा मियां का उर्स-मौ0 सैय्यद अमीर 

कोरोना संक्रमण को देखते हुए दरगाह पर तीन दिनों तक होने वाले सभी कार्यक्रम निरस्त दरगाह प्रबंधन समिति ने मेले का आयोजन नहीं कराने का लिया निर्णय  (संतकबीरनगर)। लगभग 50 वर्षों से अधिक ब्लॉक के सालेहपूर स्थित हजरत सैयद मोहम्मद अशरफ सिमनानी उर्फ दादा मियां की दरगाह पर अकीदतमंदों द्वारा मनाये जाने वाला उर्स इस वर्ष कोविड-19 गाइडलाइन के अनुसार सम्पन्न किया जायेगा और उर्स में भीड़ भाड़ इकट्ठा ना हो। जिसके लिए मेले का आयोजन नहीं होगा। उक्त जानकारी दरगाह प्रबंधन सीमित के सज्जादा नसीन नौसाद अशरफ के उत्तराधिकारी मौलाना सैयद अमीर हमजा अशरफ ने दी। उन्होंने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को देखते हुए कोविड-19 की गाइडलाइन के अनुसार हजरत सैयद शाह मोहम्मद शहीद अशरफ उर्फ दादा मियां के उर्स के मौके पर हर साल 14 नम्बर को तकरीरी कार्यक्रम, 15, को नातिया मुशायरा, 16 को महफिले शमा यानी कव्वाली का प्रोग्राम व 17 को कुल-ए-खानी के जलसे का समापन किया जाता था लेकिन इस बार कोरोना वायरस को देखते हुए दरगाह पर होने वाले सभी कार्यक्रम निरस्त कर दिये गये हैं। साथ ही ज्यादा भीड़ इकट्ठा ना हो जिसके लिए दरगाह प्रब...

डीएम-एसपी ने दुधारा थाने में सुने जनसमस्या, दिया निस्तारण का निर्देश

संतकबीरनगर। शनिवार को दुधारा थाना परिसर में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल व पुलिस अधीक्षक ब्रजेश सिंह ने पहुंचकर फरियादियों की समस्याओं का त्वरित व न्यायपूर्ण निस्तारण कराये जाने का मातहतों को निर्देश दिया। लगभग सुबह 11 बजें जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल और पुलिस अधीक्षक ब्रजेश सिंह दुधारा थाने पर पहुंचे इस दौरान सम्पूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की शिकायतों को सुना और उसके त्वरित निस्तारण कराने हेतु मातहतों को निर्देश दिये। सम्पूर्ण समाधान दिवस में राजस्व के सात तथा पुलिस से संबंधित तीन मामले प्रस्तुत हुए। जिसमें किसी मामले का निस्तारण नहीं हो सका। इस दौरान तहसीलदार शशांक शेखर राय, थाना प्रभारी निरीक्षक श्रीप्रकाश यादव, राम अजोर, राकेश कुमार श्रीवास्तव, इम्तियाज अहमद, अमित मौर्या, राजाराम सहित अन्य राजस्व कर्मी मौजूद रहे। पीआरओ सेल के माध्यम से पुलिस अधीक्षक ब्रजेश सिंह ने बताया कि पूर्व में सभी प्रकरण निस्तारित कर दिये गये थे। आज कुल 64 मामले आये जिनमें 19 मामलो का निस्तारण मौके पर किया गया फरियादी संतुष्ट भी रहे। उन्होने बताया क...

डाक्टर उदय प्रताप ने समय महारानी ट्रस्ट में दिया 51 हजार दान

 पूजन अर्चन के बाद परिवार के साथ जरूरतमंदो को फल, वस्त्र वितरित किया संतकबीरनगर। सूर्या एकेडमी के प्रबन्धक डा0 उदय प्रताप चतुर्वेदी सहपत्नी श्रीमती सविता चतुर्वेदी के साथ शनिवार को परिवार के साथ खलीलाबाद के प्राचीन समय माता मन्दिर महारानी ट्रस्ट में 51 हजार रूपये दान दिया। निरन्तर समाजसेवा के प्रति अग्रेसित है। पूजन अर्चन के बाद चतुर्वेदी परिवार ने जरूरतमंदो में वस्त्र एवं फल वितरित किया। मन्दिर परिसर में उपस्थित ब्राहम्णो में दक्षिणा देकर आर्शीवाद प्राप्त किये। इस अवसर पर उनके साथ सुभाष चन्द्र शुक्ल, अखण्ड प्रताप चतुर्वेदी, सौरभ सिंह, प्रतिष्ठित व्यवसायी कैलाशपति रूंगटा सहित सभ्रान्त नागरिक उपस्थित रहे। नवरात्रि के पावन अवसर पर भारी संख्या में जरूरतमंदो में वस्त्र नकदी आदि दान करने का सिलसिला इस बार भी जारी रहा। परिवार के साथ खलीलाबाद के माता समय माँ मन्दिर पहुंचे समाजसेवी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने पत्नी व सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी की एमडी श्रीमती सविता चतुर्वेदी और बेटे अखंड चतुर्वेदी के साथ मां के मंदिर में माथा टेक मां का आशीर्वाद लिया। दान के विषय में हम सभी जानते हैं। दान अर्थ...