देशी शराब की दुकान को भी चोरो ने बनाया निशाना 20 हजार का शराब उठा ले गये
पुलिस रात्रि गश्त ने दिख रही है ढिलाई
संतकबीरनगर। खलीलाबाद कोतवाली क्षेत्र के कटबन्ध गांव में 14/15 की रात अज्ञात चोरो ने संकटमोचन बिल्डिग मैटेरियल की दुकान में ताला तोड़कर अज्ञात चोरो ने 36 हजार रूपये नगद चुरा ले गये। सुबह दुकान ने मालिक ने दुकान के हालत को देखा तो तत्काल उन्होने डायल 112 को सूचना मौके पर पहुॅची पुलिस ने यथा स्थिति को देखकर वापस चले गये। पीड़ित दुकानदार प्रवेश सिंह ने खलीलाबाद कोतवाली में उक्त के सम्बन्ध में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। हालांकि इस घटना में पुलिस रात्रि गश्त की ढिलाई दिखाई दे रही है। अभी पिछले दिनो चोरी की घटना स्थल के निकट ही पेड़ से लटकता हुआ एक युवक का लाश भी बरामद हुआ था जो हत्या का स्वरूप दिखाई दे रहा था। इसके सम्बन्ध में मेंहदावल विधायक राकेश सिंह बघेल ने घटना के दूसरे दिन खलीलाबाद कोतवाली को कड़ा निर्देश दिया था लेकिन अभी तक हत्या आत्महत्या के मामले को खलीलाबाद कोतवाली पुलिस स्पष्ट नही कर सकी। इसी क्रम में खलीलाबाद कोतवाली क्षेत्र के नेहिया खुर्द में स्थापित देशी सरकारी शराब की दुकान में पीछे लगे पंखा को तोड़कर उसी के रास्ते 20 हजार का देशी शराब अज्ञात चोर उठा ले गये। लाइसेन्सी शराब के दुकान मालिक नेदुला निवासी राम प्रताप मौर्य ने बताया कि तबियत खराब होने के कारण वह तहरीर नही दे सके लेकिन चोरी की घटना से वह दुखी है। पीड़ितों ने पुलिस के गश्त पर प्रश्न चिन्ह लगाया है।