संतकबीरनगर। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता बृहस्पतिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए अधिकारियों के साथ जनपद में हो रहे विकास कार्यो की बिन्दुवार समीक्षा किये। अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। उन्होने सर्वप्रथम पोषण माह की समीक्षा किया। सम्बन्धित विभाग के अधिकारी को निर्देश दिया कि जिन गांवो में कुपोषण मुक्त हो गया है। वहाॅ पर तैनात अधिकारी को दूसरे कुपोषित गांव में तैनात किया जाय। जिसकी रिपोर्ट उन्हें प्रेषित किया जाय। जिलाधिकारी ने विकास कार्यो की समीक्षा बैठक करते हुए राजकीय निर्माण विभाग के अधिशासी अभियन्ता को बैठक में अनुपस्थित पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उनके कार्यशैली से भी नाराज दिखे। उन्होने निर्देश दिया कि शासन में उनके विरूद्व अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु पत्र भेजा जाय। 2007 की निर्माण परियोजना कार्य अभी पूर्ण नही किया गया है। जिस पर जिलाधिकारी नाराजगी व्यक्त किये। उन्होने वन विभाग द्वारा वृक्षारोपण जियो टैगिग कार्य में लापरवाही पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त किया। बैठक में अपर जिला पंचायत राज अधिकारी पुराने रिपोर्ट प्रस्तुत किये जाने पर जिलाधिकारी असंतुष्ट दिखे। जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी अतुल मिश्र को निर्देश दिया कि आंगनबाड़ी केन्द्र के कायाकल्प का निरीक्षण/समीक्षा कर रिपोर्ट प्रेषित करें। उन्होने बेसिक शिक्षा विभाग को निर्देश दिया कि 14, अगस्त से पूर्व प्रत्येक दशा में परिषदीय विद्यालयों में अध्यनरत विद्यार्थियो को पुस्तक वितरित कर दिया जाय। इसी तरह उन्होने जिला कृषि अधिकारी पी0सी0 विश्वकर्मा को निर्देश दिया किा प्रधानमंत्री किसान योजना में जिन किसानो को प्रथम, द्वितीय, तृतीय किश्त नही दिया गया। उसकी रिपोर्ट प्रेषित करें जिससे मण्डलायुक्त को रिपोर्ट उपलब्ध कराया जा सके। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने जल निगम के कार्यो से संतुष्ट दिख। उन्होने स्वास्थ्य विभाग को टीकाकरण केन्द्र बढ़ाये जाने का निर्देश दिया आशाओं का बकाया भुगतान तत्काल दिये जाने का निर्देश दिया। बैठक में डीएसटीओ एन0के0 सिंह, डीएफओ डा0 टी0 रंगाराजू, वरिष्ठ चिकित्सक डा0 आलोक सिन्हा, पीडी डीआरडीए प्रमोद कुमार यादव, जिला विकास अधिकारी रजित राम मिश्र, जिला समाज कल्याण अधिकारी सतीश कुमार, ई0ओ0 खलीलाबाद श्रीमती बीना सिंह, खाद्य सुरक्षा से श्रीमती मीरा राय, खण्ड शिक्षा अधिकारी डा0 नरेन्द्र सिंह, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी तन्मय पाण्डेय सहित विभिन्न विभागो के अधिकारी उपस्थित रहे।
पर्यावरण को बचाने के लिए प्रयास का किये प्रशंसा संतकबीरनगर। नगर पंचायत मगहर कस्बा में स्थापित एम0आर0एफ0 सेन्टर की स्थापना दिवस पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुॅची नगर पंचायत अध्यक्षा मगहर श्रीमती अनवरी बेगम ने एफ0आर0एफ0 सेन्टर की प्रशंसा करते हुए कहा कि यूनिट स्थापना से पर्यावरण को सुरक्षित रखने का एक अच्छा इन्तजाम है। उन्होंने सेन्टर के अधिकारियों एवं कार्य करने वाले कर्मचारियों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि नगर पंचायत मगहर उनके सहयोग के लिए सदैव खड़ी है। जो भी उनकी जरूरत होगी वह नियमानुसार पूरा किया जायेगा। उन्होंने मगहर नगर पंचायत के निवासियों से अपील किया है कि पर्यावरण को सुरक्षित रखने में अपना योगदान दें। घरों में कूड़ा गीला व सूखा अलग-अलग रखे व पॉलिथीन के प्रयोग से बचे। अपने अगल-बगल पड़ोसियों को भी जागरूक करें। इस अवसर पर अध्यक्ष प्रतिनिधि/पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष नूरूज्जमा अंसारी, सभासद अवधेश सिंह, सभासद कृष्ण चन्द, सभासद अतुल श्रीवास्तव, सभासद प्रतिनिधि असअद, सभासद प्रतिनिधि अहमद अली, सभासद प्रतिनिधि सुहेल अहमद, बेलहर सभासद मोहम्मद समीर, लिपिक संजय दूबे, आलोक कुमार, विशा...