संतकबीरनगर। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी, ध्यानचन्द ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया है कि उ0प्र0 माटी कला बोर्ड द्वारा वित्तीय वर्ष 2020-21 में जनपद में माटीकला टूलकिट्स वितरण हेतु ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों के माटी कला एवं माटी शिल्प कला के उद्यमियोंध्शिल्पियों के समन्वित विकास हेतु माटीकला टूल-किट्स वितरण योजना संचालित की जा रही है। इस योजना के अन्तर्गत स्वतः रोजगार में रुचि रखने वाले परम्परागत कारीगर परिवार की महिला, जो जनपद की मूल निवासी हो तथा उम्र 18 वर्ष से 55 वर्ष के मध्य हो, का चयन माटीकला का अनुभव, तकनीकी ज्ञान विपणन की जानकारी के आधार पर जिला स्तर पर गठित मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता मे चयन समिति द्वारा किया जायेगा। इस योजना के तहत आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन पत्र जिला ग्रामोद्योग कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं। आवेदन पत्र जमा करनें की आगामी 24 अगस्त है।