संतकबीरनगर। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता अपने निरीक्षक का क्रम जारी रखते हुए मंगलवार को जनपद के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र धनघटा में पहुॅचकर गायघाट, तिघरा आदि बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र का निरीक्षण किये। उन्होने बाढ़ शिविर का निरीक्षण कर राहत सामग्री भी वितरित किया। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि जनपद में नदियो का जलस्तर बढ़ाव पर है परन्तु वर्तमान में मात्र घाघरा नदी का ही जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर है। वर्तमान में जनपद के धनघटा तहसील के 22 राजस्व ग्राम मैरूण्ड है। तहसील धनघटा के ग्राम गायघाट में घाघरा/सरयू नदी के कटान के कारण लगभग 7 परिवार (50 व्यक्ति) राहत शिविर तथा अन्य सुरक्षित स्थानो पर विस्थापित कराया गया। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता द्वारा उप जिलाधिकारी धनघटा, तहसीलदार धनघटा, एस0डी0आर0एफ0 टीम एवं स्थानीय लोगो के साथ मंगलवार को ग्राम खैरगाड, गायघाट, सिरयकला, गुनवतिया तथा सर्रैया आदि ग्रामो का भ्रमण कर स्थलीय सत्यापन किया गया। जिलाधिकारी द्वारा बच्चो तथा बाढ़ पीड़ितो में बिस्किट का वितरण किया गया। कच्ची खाद्य सामग्री किट का वितरण सभी बाढ़ प्रभावित परिवारों को किया जा चुका है। सभी के पास पर्याप्त अनाज है। जिलाधिकारी द्वारा सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि अपने-अपने क्षेत्र में निरन्तर भ्रमण करते रहे तथा स्थिति से अवगत कराते रहें। जनपद में पड़ने वाले बन्धो पर लगातार पेट्रोलिंग कर सतर्क दृष्टि रखी जाय। बाढ़ व जल भराव से प्रभावित ग्रामो में आवागमन हेतु पर्याप्त नावें लगाई जाय तथा ग्रामीणो को पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से लगातार जागरूक किया जाय कि वे आवागमन हेतु नाव का ही प्रयोग करें।
पर्यावरण को बचाने के लिए प्रयास का किये प्रशंसा संतकबीरनगर। नगर पंचायत मगहर कस्बा में स्थापित एम0आर0एफ0 सेन्टर की स्थापना दिवस पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुॅची नगर पंचायत अध्यक्षा मगहर श्रीमती अनवरी बेगम ने एफ0आर0एफ0 सेन्टर की प्रशंसा करते हुए कहा कि यूनिट स्थापना से पर्यावरण को सुरक्षित रखने का एक अच्छा इन्तजाम है। उन्होंने सेन्टर के अधिकारियों एवं कार्य करने वाले कर्मचारियों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि नगर पंचायत मगहर उनके सहयोग के लिए सदैव खड़ी है। जो भी उनकी जरूरत होगी वह नियमानुसार पूरा किया जायेगा। उन्होंने मगहर नगर पंचायत के निवासियों से अपील किया है कि पर्यावरण को सुरक्षित रखने में अपना योगदान दें। घरों में कूड़ा गीला व सूखा अलग-अलग रखे व पॉलिथीन के प्रयोग से बचे। अपने अगल-बगल पड़ोसियों को भी जागरूक करें। इस अवसर पर अध्यक्ष प्रतिनिधि/पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष नूरूज्जमा अंसारी, सभासद अवधेश सिंह, सभासद कृष्ण चन्द, सभासद अतुल श्रीवास्तव, सभासद प्रतिनिधि असअद, सभासद प्रतिनिधि अहमद अली, सभासद प्रतिनिधि सुहेल अहमद, बेलहर सभासद मोहम्मद समीर, लिपिक संजय दूबे, आलोक कुमार, विशा...