स्वनिधि योजना में लाभार्थी को लाभ दिये जाने के सम्बन्ध में हुई चर्चा
संतकबीरनगर। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना की बैठक सोमवार की देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। जिसमें परियोजना अधिकारी प्रमेन्द्र सिंह द्वारा सभी शाखा प्रबंधको को स्ट्रीट वेंडर को 10 हजार रूपये लोने देने के लिए विस्तृत जानकारी दी गई। परियोजना अधिकारी द्वारा बताया गया कि प्रधाानमंत्री द्वारा यह योजना उन गरीब लोगों के लिए शुरू की गई है। स्पेशली स्ट्रीट वेंडर को कोरोना वायरस की वजह से लाॅकडाउन में पूजी खत्म हो गई थी। ऐसे छोटे-छोटे व्यापारियों को जैसे सब्जी वाले रेडी वाले को 10 हजार रूपया दिया जाएगा। जिससे वह लोग अपनी जीविका फिर से शुरू कर सकें। बैठक में अधिशासी अधिकारी खलीलाबाद बीना सिंह, अधिशासी अधिकारी मेंहदावल प्रदीप शुक्ला, शहर कार्यक्रम प्रबंधक डूडा ज्ञानेन्द्र शुक्ला, लीड बैंक मैनेजर सहित सभी बैंक के शाखा प्रबन्धक मौजूद रहे।