योजना के प्रगति रिपोर्ट प्रतिदिन करायेगे उपलब्ध-डीएम
संतकबीरनगर। उ0प्र0 शासन कामगार और श्रमिक (सेवायोजन एवं रोजगार) आयोग का गठन राज्य स्तर पर किये जाने के बाद शासन के निर्देश का पालन करते हुए जनपद स्तरीय रोजगार समिति का गठन किया गया। जिसमें अध्यक्ष जिलाधिकारी सहित जनपद स्तरीय अधिकारी शामिल है। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में शुक्रवार को मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय सीडीओ कक्ष में अधिकारियो के साथ बैठक कर निर्देश दिए कि स्किल मैपिंग पोर्टल पर पंजीकरण का कार्य पूर्ण किया जाय। उन्होने अलग-अलग विभागो से सम्बन्धित योजना का लाभ प्रवासियो को उपलब्ध कराया गया। इसकी प्रगति रिपोर्ट प्रतिदिन दी जाय। प्रवासी श्रमिको के अधिकारिक, सामाजिक सुरक्षा तथा उसके सर्वागीण विकास के लिए योजना को माध्यम से लाभ दिया जाय। सेवायोजन पोर्टल पर निवासी सेवा में एवं प्रवासी को सम्बन्धित विभाग द्वारा रोजगार उपलब्ध कराया जाय। बैठक में शासन से प्राप्त अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओ पर जिलाधिकारी ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अतुल मिश्र, डीसी मनरेगा राकेश कुमार, जिला सेवायोजना अधिकारी शैलेन्द्र शुक्ला, उपायुक्त श्रम विभाग रवि कुमार शर्मा, परियोजना निदेशक डूडा प्रमेन्द्र सिंह, जिला ग्राम्य उद्योग अधिकारी ध्यानचन्द, उप कृषि निदेशक लोकेन्द्र सिंह, जिला उद्यान अधिकारी संतोष दूबे, जिला श्रम प्रवर्तन अधिकारी मोहम्मद अब्बास, जिला समाज कल्याण अधिकारी सतीश कुमार, एमआईएस प्रबन्धक कौशल विकास शैलेन्द्र कुमार, प्रधानाचार्य आई0आई0टी0 एस0के0 श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी रजित राम मिश्र सहित समिति के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
पर्यावरण को बचाने के लिए प्रयास का किये प्रशंसा संतकबीरनगर। नगर पंचायत मगहर कस्बा में स्थापित एम0आर0एफ0 सेन्टर की स्थापना दिवस पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुॅची नगर पंचायत अध्यक्षा मगहर श्रीमती अनवरी बेगम ने एफ0आर0एफ0 सेन्टर की प्रशंसा करते हुए कहा कि यूनिट स्थापना से पर्यावरण को सुरक्षित रखने का एक अच्छा इन्तजाम है। उन्होंने सेन्टर के अधिकारियों एवं कार्य करने वाले कर्मचारियों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि नगर पंचायत मगहर उनके सहयोग के लिए सदैव खड़ी है। जो भी उनकी जरूरत होगी वह नियमानुसार पूरा किया जायेगा। उन्होंने मगहर नगर पंचायत के निवासियों से अपील किया है कि पर्यावरण को सुरक्षित रखने में अपना योगदान दें। घरों में कूड़ा गीला व सूखा अलग-अलग रखे व पॉलिथीन के प्रयोग से बचे। अपने अगल-बगल पड़ोसियों को भी जागरूक करें। इस अवसर पर अध्यक्ष प्रतिनिधि/पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष नूरूज्जमा अंसारी, सभासद अवधेश सिंह, सभासद कृष्ण चन्द, सभासद अतुल श्रीवास्तव, सभासद प्रतिनिधि असअद, सभासद प्रतिनिधि अहमद अली, सभासद प्रतिनिधि सुहेल अहमद, बेलहर सभासद मोहम्मद समीर, लिपिक संजय दूबे, आलोक कुमार, विशा...