संतकबीरनगर। ई0ओ0 खलीलाबाद श्रीमती बीना सिंह ने भूजल सप्ताल मनाये जाने के लिए खलीलाबाद नगर पालिका परिषद में कार्य योजना को तैयार किया है जो पूरे सप्ताह सिर्फ एक उद्देश्य की पानी को बचाये। जल ही जीवन को सार्थक बनाये जाने के लिए नगर पालिका परिषद खलीलाबाद अपना योगदान देगा। उन्होने बताया कि आगामी बीते 16, जुलाई निकायों के सभी वार्डो में वर्षा जल संरक्षण हेतु वार्ड के नागरिकों को वर्षात के पानी को संरक्षित कर गार्डेन में, शौचालयो, घरो की साफ-सफाई आदि हेतु उपयोग किया जाना। फुहारे से नहाने के स्थान पर मग एवं बाल्टी से स्नान किया जाना कार्यवाही की गई। बीते 17, जुलाई को निकायों के वार्डो में लगाये गये हैण्डमार्का द्वितीय हैण्डपम्पों के पानी को संरक्षित करने के लिए हैण्डपम्पों के किनारे गढढा की खुदाई करके जल को संरक्षित किया जाय। बीते 18, जुलाई को वार्डो के नागरिकों को वार्डवार गोष्ठी करके लोगों को जल संरक्षण हेतु साग, सब्जियों को धोने के लिए नल का उपयोग न करके बर्तन में धूला जाय, कपड़ों को धोने के लिए मशीन का प्रयोग किया जााय, अधिक से अधिक पौधरोपण का कार्य किया जाय। घर के वेस्टेज पानी को धरती में वापस किये जाने हेतु हार्वेस्टिंग का निर्माण किया जाय। बीते 19, जुलाई को भूजल सप्ताह मनाने हेतु प्रचार-प्रसार किया गया। सोमवार को तालाबों की साफ-सफाई कराया जाय, जिससे वर्षात के पानी को सुरक्षित एवं संरक्षित किया जाय, जिससे नलकूपों को जल स्तर बना रहें। आगामी 21, जुलाई को घरों के पाइप लाइन की टैंपिग किया जाय, जिससे पाइप लाइनो का पानी को वेस्ट होने से बचाया जाय। आगामी 22, जुलाई को बरसात के पानी को घरो के ऊपर छतो पर सुरक्षित किये जाने हेतु टंकी का निर्माण कराया जाय, जिससे बरसात के पश्चात उस पानी की सफाई करके उसका उपयोग किया जाय। बच्चों को जल संरक्षण हेतु जागरूक किया जाय। तीज त्योहारो पर अनावश्यक जल का दुरूपयोग न किया जाय, जैसे होली आदि।
पर्यावरण को बचाने के लिए प्रयास का किये प्रशंसा संतकबीरनगर। नगर पंचायत मगहर कस्बा में स्थापित एम0आर0एफ0 सेन्टर की स्थापना दिवस पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुॅची नगर पंचायत अध्यक्षा मगहर श्रीमती अनवरी बेगम ने एफ0आर0एफ0 सेन्टर की प्रशंसा करते हुए कहा कि यूनिट स्थापना से पर्यावरण को सुरक्षित रखने का एक अच्छा इन्तजाम है। उन्होंने सेन्टर के अधिकारियों एवं कार्य करने वाले कर्मचारियों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि नगर पंचायत मगहर उनके सहयोग के लिए सदैव खड़ी है। जो भी उनकी जरूरत होगी वह नियमानुसार पूरा किया जायेगा। उन्होंने मगहर नगर पंचायत के निवासियों से अपील किया है कि पर्यावरण को सुरक्षित रखने में अपना योगदान दें। घरों में कूड़ा गीला व सूखा अलग-अलग रखे व पॉलिथीन के प्रयोग से बचे। अपने अगल-बगल पड़ोसियों को भी जागरूक करें। इस अवसर पर अध्यक्ष प्रतिनिधि/पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष नूरूज्जमा अंसारी, सभासद अवधेश सिंह, सभासद कृष्ण चन्द, सभासद अतुल श्रीवास्तव, सभासद प्रतिनिधि असअद, सभासद प्रतिनिधि अहमद अली, सभासद प्रतिनिधि सुहेल अहमद, बेलहर सभासद मोहम्मद समीर, लिपिक संजय दूबे, आलोक कुमार, विशा...