(संतकबीरनगर)। दुधारा में इन दिनों चोरो का गिरोह सक्रिय हैं बीती रात और एक हफ्ते पहले दुधारा थाने के अगल बगल हुई दो बड़ी चोरियों में लाखो का सामान लेकर चोर रफूचक्कर हो गये। जिससे स्थानीय पुलिस की रात्रि गश्त व्यवस्था पर सवालिया निशान उठ रहे हैं। दुधारा स्थित ए.एच.ऐग्री इंटरमीडिएट कालेज के प्राधानाचार्य मुनीर आलम ने दुधारा थाने पर दी गयी तहरीर में कहा हैं कि 27व 28-7-20 की बीती रात को कुछ अज्ञात चोर विद्यालय की ऑफिस का ताला तोड़कर ऑफिस में लगे लगभग एक लाख रुपये के इलेक्ट्रॉनिक सामान को चुरा ले गए विद्यालय के चैकीदार की सूचना पर पहुंचे तो देखा इनवर्टर बैट्री, कंप्यूटर सीपीयू, यूपीएस, सीसीटीवी कैमरे की हार्ड डिस्क, एलसीडी, वाईफाई माडम आदि सामान अज्ञात चोर उठा ले गये। इसी क्रम में दुधारा थाना से लगभग एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित गांव बौध बिहार अंबेडकर नगर दरियाबाद निवासी महापाल पुत्र रामराज त्यागी के घर का ताला तोड़कर चोरो द्वारा पेटी में रखे हुए लाखो नगदी और आभूषणो को चुरा ले गये दुधारा थाने पर दी गयी नामजद तहरीर में महापाल पुत्र रामराज त्यागी ने कहा हैं कि दिनांक 20 व 21/07/2020 की रात लगभग एक से तीन बजें के बीच में मदाईन निवासी खुर्शीद अहमद पुत्र केतारी और बंजारा टोला दुर्गजोत निवासी जलालुद्दीन पुत्र सुल्तान दोनों लोगो ने घर का ताला तोड़कर एक पेटी में रखा हुआ 150000 रुपये नगदी और लगभग 200 ग्राम सोना, एक किलो चांदी और एक सिम लगा हुआ एक स्मार्टफोन उठा ले गये। दोनों ही पीड़ितों ने चोरो के गिरोह का पर्दाफाश करने की मांग की हैं। बताते चले कि दुधारा में बढ़ती हुई चोरी की सक्रियता से कही न कहीं पुलिस के रात्रि गश्त की व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह लगता दिख रहा हैं।