पुलिस, स्वास्थ्य कर्मी सहित सरकारी कर्मचारियो की कोविड जाॅच टाइम टेबल बनाकर करें
संतकबीरनगर। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक ब्रजेश सिंह मंगलवार को जनपद के सीएमओ कार्यालय के सभागार में बनाये गये एकीकृत कोविड कमाण्ड कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण किया। अधिकारियो ने चिकित्सा अधिकारियो के साथ बैठक कर बिन्दुवार समीक्षा किया। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने निर्देश दिया है कि एण्टीजन टेस्ट की सुविधा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर भी रोस्टर बनाकर प्रारम्भ किया जाय। पुलिस कर्मियो, स्वास्थ्य कर्मियो की कोविड टेस्टिंग टाइम टेबल बनाया जाय। उन्होने होम आइसोलेशन के विषय में जानकारी देते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने कोविड-19 डाटा समय से पूर्ण कर लिये जाने का निर्देश दिया। होम आइसोलेशन में उन्होने निर्देश दिया कि जिन घरो में दो शौचालय हो तथा एक होम केयर टेकर 24 घंटे के लिए उपलब्ध हो। उन्हे ही होम आइसोलेशन की सुविधा प्रदान की जाय। इससे पूर्व भी वह मरीज प्रार्थना पत्र देगा तभी यह सुविधा प्रदान की जायेगी। इसके अलावा प्रतिदिन मरीज अपने स्वास्थ्य के विषय में जिला सर्विलांस अधिकारी/सम्बन्धित सीएचसी, पीएचसी पर सूचना उपलब्ध करायेगा। बैठक में सीएमओ डा0 हरगोविन्द सिंह, नोडल अधिकारी/अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 मोहन झा, डा0 आलोक सिन्हा, डा0 अनिल सिंह उपस्थित रहे।