Skip to main content

Posts

Showing posts from July, 2020

संवेदनशील एरिया में डीएम-एसपी ने किया भ्रमण

संतकबीरनगर। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व पुलिस अधीक्षक ब्रजेश सिंह द्वारा संयुक्त रुप से त्यौहार बकरीद के अवसर पर जनपद मे सौहार्द एवं शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए संवेदनशील इलाकों सहित ग्राम मुसहरा थाना धर्मसिंहवा में भ्रमण कर लाकडाउन व सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया तथा ड्यूटी पर तैनात अधिकारी /कर्मचारीगण को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गए। निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना मेंहदावल क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम नौगो में बांध क्षेत्र का भ्रमण कर बाढ़ प्रभावित इलाकें का जायजा लिया गया व सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये।  

शाखा प्रबन्धको के साथ डूडा ने की बैठक

स्वनिधि योजना में लाभार्थी को लाभ दिये जाने के सम्बन्ध में हुई चर्चा संतकबीरनगर। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना की बैठक सोमवार की देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। जिसमें परियोजना अधिकारी प्रमेन्द्र सिंह द्वारा सभी शाखा प्रबंधको को स्ट्रीट वेंडर को 10 हजार रूपये लोने देने के लिए विस्तृत जानकारी दी गई। परियोजना अधिकारी द्वारा बताया गया कि प्रधाानमंत्री द्वारा यह योजना उन गरीब लोगों के लिए शुरू की गई है। स्पेशली स्ट्रीट वेंडर को कोरोना वायरस की वजह से लाॅकडाउन में पूजी खत्म हो गई थी। ऐसे छोटे-छोटे व्यापारियों को जैसे सब्जी वाले रेडी वाले को 10 हजार रूपया दिया जाएगा। जिससे वह लोग अपनी जीविका फिर से शुरू कर सकें। बैठक में अधिशासी अधिकारी खलीलाबाद बीना सिंह, अधिशासी अधिकारी मेंहदावल प्रदीप शुक्ला, शहर कार्यक्रम प्रबंधक डूडा ज्ञानेन्द्र शुक्ला, लीड बैंक मैनेजर सहित सभी बैंक के शाखा प्रबन्धक मौजूद रहे।   

दुधारा क्षेत्र में चोर सक्रिय, लाखो की चोरी

(संतकबीरनगर)। दुधारा में इन दिनों चोरो का गिरोह सक्रिय हैं बीती रात और एक हफ्ते पहले दुधारा थाने के अगल बगल हुई दो बड़ी चोरियों में लाखो का सामान लेकर चोर रफूचक्कर हो गये। जिससे स्थानीय पुलिस की रात्रि गश्त व्यवस्था पर सवालिया निशान उठ रहे हैं। दुधारा स्थित ए.एच.ऐग्री इंटरमीडिएट कालेज के प्राधानाचार्य मुनीर आलम ने दुधारा थाने पर दी गयी तहरीर में कहा हैं कि 27व 28-7-20 की बीती रात को कुछ अज्ञात चोर विद्यालय की ऑफिस का ताला तोड़कर ऑफिस में लगे लगभग एक लाख रुपये के इलेक्ट्रॉनिक सामान को चुरा ले गए विद्यालय के चैकीदार की सूचना पर पहुंचे तो देखा इनवर्टर बैट्री, कंप्यूटर सीपीयू, यूपीएस, सीसीटीवी कैमरे की हार्ड डिस्क, एलसीडी, वाईफाई माडम आदि सामान अज्ञात चोर उठा ले गये। इसी क्रम में दुधारा थाना से लगभग एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित गांव बौध बिहार अंबेडकर नगर दरियाबाद निवासी महापाल पुत्र रामराज त्यागी के घर का ताला तोड़कर चोरो द्वारा पेटी में रखे हुए लाखो नगदी और आभूषणो को चुरा ले गये दुधारा थाने पर दी गयी नामजद तहरीर में महापाल पुत्र रामराज त्यागी ने कहा हैं कि दिनांक 20 व 21/07/2020 की रात लगभग ...

एकीकृत कोविड कमाण्ड कन्ट्रोल रूम का डीएम ने किया निरीक्षण

  पुलिस, स्वास्थ्य कर्मी सहित सरकारी कर्मचारियो की कोविड जाॅच टाइम टेबल बनाकर करें संतकबीरनगर। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक ब्रजेश सिंह मंगलवार को जनपद के सीएमओ कार्यालय के सभागार में बनाये गये एकीकृत कोविड कमाण्ड कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण किया। अधिकारियो ने चिकित्सा अधिकारियो के साथ बैठक कर बिन्दुवार समीक्षा किया। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने निर्देश दिया है कि एण्टीजन टेस्ट की सुविधा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर भी रोस्टर बनाकर प्रारम्भ किया जाय। पुलिस कर्मियो, स्वास्थ्य कर्मियो की कोविड टेस्टिंग टाइम टेबल बनाया जाय। उन्होने होम आइसोलेशन के विषय में जानकारी देते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने कोविड-19 डाटा समय से पूर्ण कर लिये जाने का निर्देश दिया। होम आइसोलेशन में उन्होने निर्देश दिया कि जिन घरो में दो शौचालय हो तथा एक होम केयर टेकर 24 घंटे के लिए उपलब्ध हो। उन्हे ही होम आइसोलेशन की सुविधा प्रदान की जाय। इससे पूर्व भी वह मरीज प्रार्थना पत्र देगा तभी यह सुविधा प्रदान की जायेगी। इसके अलावा प्रतिदिन मरीज अपने स्वास्थ्य के विषय में जिला सर्विलांस अध...

पानी बचाये: भूजल सप्ताह पर ई0ओ0 ने बनाया कार्ययोजना

संतकबीरनगर। ई0ओ0 खलीलाबाद श्रीमती बीना सिंह ने भूजल सप्ताल मनाये जाने के लिए खलीलाबाद नगर पालिका परिषद में कार्य योजना को तैयार किया है जो पूरे सप्ताह सिर्फ एक उद्देश्य की पानी को बचाये। जल ही जीवन को सार्थक बनाये जाने के लिए नगर पालिका परिषद खलीलाबाद अपना योगदान देगा। उन्होने बताया कि आगामी बीते 16, जुलाई निकायों के सभी वार्डो में वर्षा जल संरक्षण हेतु वार्ड के नागरिकों को वर्षात के पानी को संरक्षित कर गार्डेन में, शौचालयो, घरो की साफ-सफाई आदि हेतु उपयोग किया जाना। फुहारे से नहाने के स्थान पर मग एवं बाल्टी से स्नान किया जाना कार्यवाही की गई। बीते 17, जुलाई को निकायों के वार्डो में लगाये गये हैण्डमार्का द्वितीय हैण्डपम्पों के पानी को संरक्षित करने के लिए हैण्डपम्पों के किनारे गढढा की खुदाई करके जल को संरक्षित किया जाय। बीते 18, जुलाई को वार्डो के नागरिकों को वार्डवार गोष्ठी करके लोगों को जल संरक्षण हेतु साग, सब्जियों को धोने के लिए नल का उपयोग न करके बर्तन में धूला जाय, कपड़ों को धोने के लिए मशीन का प्रयोग किया जााय, अधिक से अधिक पौधरोपण का कार्य किया जाय। घर के वेस्टेज पानी को धरती में...

जीवन को दाव पर लगाकर सेवा करने वाले कोरोना योद्वाओ का सपाईयो ने किया स्वागत 

संतकबीरनगर। समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष लोरिक यादव के नेतृत्व में सपा नेताओ ने सोमवार को खलीलाबाद शहर में कोरोना योद्वाओ का स्वागत करते हुए सम्मान स्वरूप उन्हे भारतीय मुद्रा का माला पहनाकर उनका मान-सम्मान बढ़ाया। यह जानकारी होने पर लोगो ने समाजवादी पार्टी की प्रशंसा करते हुए उनके प्रति आभार प्रकट किया। सपा नेताओ ने कहा कि लॉकडाउन में जब लोग घरों में कैद हैं। वहीं, सफाई अपनी जान जोखिम में डालकर दिन भर अपना काम कर रहे हैं। समाज के लोगों को भी चाहिए इन भाईयों पर काम का बोझ न पड़े। समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष लोरिक यादव ने कहा-सफाई कर्मचारियों की मेहनत को देखकर समाजवादी पार्टी ने उन्हे सम्मानित किए जाने का फैसला किया और उन्हे भारतीय मुद्रा की माला पहनाकर और फूलों की वर्षा कर उनका उत्साहवर्धन किया। सफाई नायक का कहना था कि जो सम्मान सभी सफाई कर्मचारियों को मिला है, उसे देखकर उन्हे आगे और मेहनत से काम करने की प्रेरणा मिलेगी। इस मौके पर पूर्व विधायक अब्दुल कलाम पूर्व सांसद सुरेंद्र यादव, जिला पंचायत सदस्य राजेंद्र यादव रमेश यादव, शिवनाथ यादव, श्रीमती शकुंतला यादव, शिवनाथ यादव, सु...

 स्वास्थ्य सेवाओ को किया चेक

संतकबीरनगर। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता अपने निरीक्षण का क्रम जारी रखते हुए सोमवार को जनपद में सबसे ज्यादा जरूरी विषय वर्तमान समय में स्वास्थ्य सेवा है। स्वास्थ्य सेवाओ के क्रियान्वयन की स्थितियो को समय-समय पर वह स्वंय सत्यापन करते है। जो भी कमिया मिलती है उसे दूर किये जाने का निर्देश देते है। इसी क्रम में उन्होने आज जिला मुख्यालय स्थित संयुक्त जिला अस्पताल सभी एमसीएच वेंटिलेटर विंग को चेक किया। इस दौरान सीएमओ डा0 हरगोविन्द सिंह, सीएमएस डा0 वाई0पी0 सिंह मौजूद रहे। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने मरीजो के लिए लगाये गये वेंटिलेटर को चलवाकर देखा। उनके निरीक्षण में साफ-सफाई में कमियाॅ पाई गई और दुरूस्त किये जाने का निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान जगह-जगह पर उन्हे सोशल डिस्टेंस नही दिखाई दिया। उन्होने हर जगह टोकते हुए नजर आये लोगो को सचेत किये कि लोगो के मध्य में डिस्टेंसिग (सामाजिक दूरी) अवश्य रहना चाहिए। इन दूरियो के माध्यम से वैश्विक महामारी कोरोना पर नियंत्रण पा सकते है। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता दोपहर बाद पुलिस अधीक्षक ब्रजेश सिंह के साथ खलीलाबाद शहर के टीचर कालोनी पहुॅचे यह एरिया कंटेनमेंट जोन है। ...

शोकसभा कर काग्रेसियो ने दी श्रद्वाजलि

संतकबीरनगर। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रवीण चन्द्र पाण्डेय के नेतृत्व में शुक्रवार को कानपुर की दुखद घटना पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कांग्रेस संसदीय कार्यालय पर शहीद पुलिस कर्मियो को श्रद्वाजलि अर्पित कर उनके आत्मा की शान्ति के लिए दो मिनट का मौन रखा। शहीद पुलिस कर्मियो को श्रद्वाजलि देने के उपरान्त कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रवीण चन्द्र पाण्डेय ने कहा कि कानपुर की घटना बहुत ही दुखद है। शोक सभा में अजय सिंह, सुनील कुमार पाण्डेय, संजय चैरसिया, शेषनाथ मौर्य, प्रशान्त सिंह, विजय शुक्ल, अरूण पाण्डेय, राजीव गौड, गोविन्द शर्मा, शशि शर्मा, गुड्डू उपाध्याय सहित काग्रेसी शामिल रहे।   

प्रबन्धक सैय्यद मसूद ने फीस व वाहन शुल्क किया माफ 

सेमरियावां (संतकबीरनगर)। दुधारा थाना क्षेत्र के सालेहपुर स्थित एसएम अशरफ इण्टर कालेज के सहप्रबंधक जुनैद अशरफ ने तीन माह का ट्यूशन व वाहन शुल्क माफ करने का निर्णय लेते हुए जिलाधिकारी रवीश गुप्ता को पत्र सौपा। सहप्रबंधक जुनैद अशरफ ने बताया कि प्रबंधक सैय्यद मसूद अहमद के द्वारा त्रासदी आपदा कोरोना महामारी को देखते हुए संस्था ने छात्र-छात्राओं और अभिभावकों का ख्याल रखते हुए अप्रैल, मई और जून का ट्यूशन व वाहन शुल्क माफ करने का निर्णय लिया हैं।

एमएलसी सनी के नेतृत्व में सपाईयो ने अखिलेश के संदेश को पहुचाया घर-घर

संतकबीरनगर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी पार्टी का आवाहन संदेश पत्र लेकर जनता के बीच पहुंचे बस्ती परिक्षेत्र के सपा एमएलसी संतोष यादव सनी ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के संदेश को लोगों को तक पहुंचाया और कहा कि केंद्र और राज्य सरकार रोजगार देने में विफल रही है। खलीलाबाद और मेंहदावल विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों गाँव और कस्बों में साइकिल चलाकर लोगों के बीच पहुंचे एमएलसी संतोष यादव सनी ने पार्टी द्वारा निर्देशित समाजवादी पार्टी का आवाहन की प्रतियां घर घर तक पहुंचाने का कार्य किया। एमएलसी सनी ने बताया लोगों को दी गयी प्रतियों में वर्ष 2012 से लेकर 2017 के बीच रही समाजवादी पार्टी की सरकार के द्वारा उत्तर प्रदेश में जनता के लिए किए गए कार्य का उल्लेख हैं और भाजपा ने किस प्रकार जनता को धोखा दिया उसके बारे में भी बताया गया है। एमएलसी संतोष यादव ने कहा कि सभी लोग सचेत हो जाएं, भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने जनता के साथ छलावा किया है। 2022 में इनको उत्तर प्रदेश से बाहर का रास्ता दिखाने का काम हम सबको करना है। एमएलसी सनी ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने हमेश...

रोजगार समिति की प्रथम बैठक में डीएम ने दिया अधिकारियों को निर्देश

 योजना के प्रगति रिपोर्ट प्रतिदिन करायेगे उपलब्ध-डीएम संतकबीरनगर। उ0प्र0 शासन कामगार और श्रमिक (सेवायोजन एवं रोजगार) आयोग का गठन राज्य स्तर पर किये जाने के बाद शासन के निर्देश का पालन करते हुए जनपद स्तरीय रोजगार समिति का गठन किया गया। जिसमें अध्यक्ष जिलाधिकारी सहित जनपद स्तरीय अधिकारी शामिल है। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में शुक्रवार को मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय सीडीओ कक्ष में अधिकारियो के साथ बैठक कर निर्देश दिए कि स्किल मैपिंग पोर्टल पर पंजीकरण का कार्य पूर्ण किया जाय। उन्होने अलग-अलग विभागो से सम्बन्धित योजना का लाभ प्रवासियो को उपलब्ध कराया गया। इसकी प्रगति रिपोर्ट प्रतिदिन दी जाय। प्रवासी श्रमिको के अधिकारिक, सामाजिक सुरक्षा तथा उसके सर्वागीण विकास के लिए योजना को माध्यम से लाभ दिया जाय। सेवायोजन पोर्टल पर निवासी सेवा में एवं प्रवासी को सम्बन्धित विभाग द्वारा रोजगार उपलब्ध कराया जाय। बैठक में शासन से प्राप्त अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओ पर जिलाधिकारी ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अतुल मिश्र, डीसी मनरेगा राकेश कुमार, जिला सेवायोजना अधिकारी शैले...

डीडीओ के व्यवहार से नाराज प्रधानो ने डीएम को दिया ज्ञापन

जिला विकास अधिकारी से ग्राम पंचायतो की जाॅच न करायी जाय, दूसरे अधिकारी को करें नामित संतकबीरनगर। ग्राम प्रधान संघ अध्यक्ष मानवेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में ग्राम प्रधानो ने शुक्रवार को जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर जिला विकास अधिकारी के कार्यशैली एवं व्यवहार की शिकायत की है। ग्राम प्रधानो ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा है कि ग्राम पंचायतो में हो रहे विकास कार्यो की जाॅच किसी दूसरे अधिकारी से कराया जाय। डीडीओ द्वारा जनप्रतिनिधियो से अमर्यादित शब्दो में वार्ता करें यह ठीक नही है। जिलाधिकारी को दिये गये ज्ञापन में ग्राम प्रधान मानवेन्द्र प्रताप सिंह, सोमेन्द्र प्रसाद, अशोक चैधरी, इमिरता देवी, सुरेन्द्र कुमार, आशुतोष, अवनीश, मालती देवी, राजू, बासदेव मिश्रा, बदरूदुजा, धर्मेन्द्र, रामसनेही गुप्ता, राम प्रसाद, रामसहाय, नरेन्द्र नाथ, रविन्द्र कुमार सहित ग्राम प्रधानो ने कहा है कि गत 29, जून को ग्राम भाटपार खलीलाबाद में डीडीओ द्वारा जाॅच की जा रही थी। इस दौरान डीडीओ द्वारा सम्मानित प्रधान को हड़काकर जनसमुदाय के समक्ष अमर्यादित शब्दो से बेईज्जत किये। जो बहुत ही निन्दनीय है सर्वाजनिक रूप से जनप्रत...

रोटरी क्लब का समाजसेवा में महत्वपूर्ण योगदान-एडीएम

रोटरी क्लब द्वारा रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन, रोटेरियन सहित समाजसेवियो ने किया रक्तदान व पौधरोपण संतकबीरनगर। रोटरी क्लब संतकबीरनगर द्वारा शुक्रवार को शुभारम्भ के अवसर पर स्थानीय हीरालाल रामनिवास इण्टर कालेज खलीलाबाद परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें उपस्थित रोटेरियन्स ने रक्तदान किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) संजय कुमार पाण्डेय ने कहा कि रोटरी क्लब द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन कर समाज सेवा के क्षेत्र में अच्छी पहल की है। आज कोरोना संक्रमण के दौरान इस तरह का कार्यक्रम सराहनीय है। सभी से अनुरोध है कि सामाजिक दूरी, मास्क लगाकर एवं आम जन को बार-बार हाथ धोने के लिए प्रेरित करते रहे। 10 यूनिट लोगों ने रक्तदान किया। रक्तदान का क्रम जारी रहा। रोटरी क्लब के नवनामित अध्यक्ष रो0 विजय कुमार राय नवनामित सचिव रो0 सौरभ रूंगटा, उमाशंकर पाण्डेय, अनिल कुमार श्रीवास्तव, सहायक मंडलाध्यक्ष रो0 रामकुमार सिंह सहित राजेश यादव एवं होरिल प्रसाद एवं अन्य लोगों ने रक्तदान किया। इस अवसर पर रो0 महेश कुमार रूंगटा, रो0 विवेक छापड़िया, रो0 विवेक खन्ना, रो0 डा0 दिग्विजय ना...