संतकबीरनगर। पूर्वाचल उद्योग व्यापार मण्डल के अध्यक्ष सर्वदानंद पाण्डेय एवं महामंत्री रामजी गुप्ता के नेतृत्व में व्यापारियों के प्रतिनिधिमण्डल ने आज जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व पुलिस अधीक्षक ब्रजेश सिंह को सम्मानित किया। व्यापार मण्डल ने कोरोना संकट में दोनों अधिकारियों के अथक मेहनत और जनपद में कोरोना संक्रमण को यथासंभव रोकने के साथ ही आम जनता की सुरक्षा में अहम भूमिका के लिए सम्मानित किया। इस अवसर पर पूर्वाचल उद्योग व्यापार मण्डल के अध्यक्ष सर्वदानंद पाण्डेय ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण ने समूचे विश्व को तबाह कर दिया है। जनपद में जिस तरह से मुस्तैदी के साथ जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने कोरोना संकट पर काबू पाया है वह अपने आप में सराहनीय है। शासन व प्रशासन द्वारा जैसे ही लाॅकडाउन किया गया इसके नियम व कानून का व्यापारियों द्वारा अक्षरशः पालन किया गया। इस मामले में डीएम व एसपी सहित पूरे प्रशासन ने जिस तरह से भूमिका निभाई उसके लिए पूरा व्यापारी समाज व जनपदवासी उनके ऋणी है। प्रतिनिधिमण्डल में महेश कुमार गुप्ता, मूलचंद्र मौर्या, वैजनाथ जायसवाल, प्रदीप जायसवाल, हरीलाल चैरसिया, विनोद जायसवाल, कंतलाल, अयोध्या प्रसाद, सुग्रीव कुमार, देवव्रत, संजय, आयुष व वीरेन्द्र कुमार गुप्ता आदि शामिल रहे।