संतकबीरनगर। मंगलवार को ब्लॉक मुख्यालय पर पर्यावरण को स्वच्छ व स्वच्छता की दिशा में सुदृढ़ बनाने के लिए आगामी 5 जून को होने वाले बृहद वृक्षारोपण अभियान को सफल बनाने के लिए सामाजिक दूरी का पालन करते हुए युवा संघर्ष समिति के संयोजक रिजवान मुनीर ने समस्त सदस्यों को पर्यावरण की रक्षा हेतु शपथ दिलायी। इस दौरान उन्होंने कहा कि पर्यावरण बचाओ अभियान के तहत आगामी 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर समिति द्वारा वृहद वृक्षारोपण अभियान चलाया जा रहा है इस अभियान के द्वारा उन्होंने सभी से आह्वान किया कि लोग कोरोना महामारी को देखते हुए अपने-अपने घरों में 5 जून को एक फलदार छायादार पौधे लगाएं। उन्होंने कहा कि समिति के सदस्य निरंतर पर्यावरण एवं जल संरक्षण को सुदृढ़ बनाने के लिए जनपदवासियों व क्षेत्रवासियों को सोशल मीडिया व दूर संचार के माध्यम से जागरूक कर रहे हैं उन्होंने बताया कि पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के लिए समिति द्वारा बृहद वृक्षारोपण अभियान के तहत पांच हजार वृक्ष लगाने का लक्ष्य हैं। उन्होंने कहा कि हमारे जीवन में पौधो का होना अत्यंत आवश्यक हैं विभिन्न प्रकार की प्राकृतिक आपदाओं एवं पर्यावरण को स्वच्छता की ओर ले जाने के लिये इस तरह के वृक्षारोपण अभियान का होना बहुत जरुरी हैं। उन्होंने वृक्षारोपण अभियान को सफल बनाने के लिए सभी से आह्वान किया। इस मौके पर मो.सलमान आरिफ, संतोष प्रजापति, मो.अरमान, शहबाज अहमद, अलकमा खान, डा.जावेद, अफसरूद्दीन, चन्द्रिका यादव, इकरामुद्दीन चैधरी, शोएब चैधरी, अफसर चैधरी आदि लोग मौजूद रहे।