संतकबीरनगर। समाजवादी पार्टी के युवा नेता एवं ग्राम प्रधान एखलाक अहमद लाॅकडाउन शुरू होने के बाद निरन्तर समाजसेवा में अपने सहयोगियो के साथ जुटे है। जनपद के बघौली विकास खण्ड के ग्राम पंचायत आंटाकला में चैमुखी विकास कराये जाने तथा ग्रामवासियो की निरन्तर सेवा करने ग्राम प्रधान आंटाकला को बच्चा-बच्चा जानता है। लाॅकडाउन में उन्होने निरन्तर गांव में समाजसेवा किया हर जरूरतमंदो के आवश्यकता को पूरा किया। जब विभिन्न प्रान्तो से प्रवासियो का आगमन शुरू हुआ तो जनपद के टेमा बार्डर पर प्रतिदिन प्रवासियो में अल्पाहार, फल, खाद्य सामग्री, पानी सहित अन्य सामग्री वितरित किये। बीते रमजान माह में रोजेदारो के घर-घर खाद्य सामग्री पहुचाया। इसी क्रम में उन्होने अपने निकटतम सहयोगी अजहर खान, सैय्यद फिरोज अशरफ, इसरार खान, मतीन खान, अलीमुल्लाह, नावेद, इमरान भाई सहित अन्य साथियो के साथ आज वृद्वा आश्रम में पहुॅचकर बुजुर्गो को फल वितरित किया। जिससे उनका स्वास्थ्य सही रहा और उनका कुशल क्षेम जाना। एखलाक अहमद ने कहा निरन्तर समाजसेवा का कार्य जारी रहेगा।