संतकबीरनगर। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने इण्टरमीडिएट एवं हाईस्कूल परीक्षाफल घोषित होने पर जनपद में उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को बधाई और धन्यवाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। जनपद से वरीयता सूची में स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं के लगन और मेंहनत की प्रशंसा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि बच्चों ने माता-पिता गुरूजनों एवं विद्यालय को गौरवान्वित किया है। किसी भी वजह से परीक्षा में असफल रहें छात्र-छात्राओं को विल्कुल निराश न होने और इसे चुनौती के रूप में लेकर दूनी लगन और मेंहनत से पढाई करने की सलाह देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि निश्चित रूप से वे भी भविष्य में उत्कृष्ट सफलता हासिल करेगें।
टाॅप 10 में जिला नही शामिल, विद्यार्थियो ने अपना मेहनत का परिणाम पाया
संतकबीरनगर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की इण्टरमीडिएट व हाईस्कूल की परीक्षाओं में इस बार जिले में बालकों ने बाजी मारी है। इण्टरमीडिएट में एसएसडीजी इंटर कालेज धनघटा की प्रभा द्विवेदी ने 85.80 प्रतिशत अंक प्राप्त करके जिले की टाॅपर बनी। वहीं हाईस्कूल में जिला मुख्यालय के कूड़ीलाल रूंगटा सरस्वती विद्या मंदिर इण्टरमीडिएट कालेज के अश्विनी गुप्ता ने 93.17 प्रतिशत अंक हासिल करके जिला टाॅप किया है। आज घोषित हुए यूपी बोर्ड के इण्टरमीडिएट एवं हाईस्कूल के परीक्षाफल को लेकर विद्यार्थियों में हर्ष का माहौल रहा। वहीं कालेजो में पहुॅचकर छात्र/छात्राओं ने प्रधानाचार्य समेत अपने-अपने गुरूजनों तथा अपने माता-पिता व बड़ो का आर्शीवाद प्राप्त किया। इण्टरमीडिएट में एसएसडीजी इंटर कालेज धनघटा की प्रभा द्विवेदी ने 85.80 प्रतिशत अंक प्राप्त करके जिला एवं स्कूल में टाॅप की। जबकि महेन्द्र सिंह ने 85 प्रतिशत अंक हासिल करके दूसरे स्थान प्राप्त किया। वहीं प्रभाकांत यादव ने 82.80 प्रतिशत अंक हासिल किया। इसी क्रम में शिव प्रताप, शिखा पटेल व शीतल यादव 82 प्रतिशत अंक अर्जित किया। कूड़ीलाल रूंगटा सरस्वती विद्या मंदिर इण्टरमीडिएट कालेज के अश्विनी गुप्ता ने भी 93.17 प्रतिशत अंक हासिल करके जिला एवं स्कूल टाॅप किया है। सूरज यादव ने 93 प्रतिशत अंक एवं अतुल सिंह ने 90 प्रतिशत अंक हासिल करके स्कूल व जिले का मान बढ़ाया।
पर्यावरण को बचाने के लिए प्रयास का किये प्रशंसा संतकबीरनगर। नगर पंचायत मगहर कस्बा में स्थापित एम0आर0एफ0 सेन्टर की स्थापना दिवस पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुॅची नगर पंचायत अध्यक्षा मगहर श्रीमती अनवरी बेगम ने एफ0आर0एफ0 सेन्टर की प्रशंसा करते हुए कहा कि यूनिट स्थापना से पर्यावरण को सुरक्षित रखने का एक अच्छा इन्तजाम है। उन्होंने सेन्टर के अधिकारियों एवं कार्य करने वाले कर्मचारियों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि नगर पंचायत मगहर उनके सहयोग के लिए सदैव खड़ी है। जो भी उनकी जरूरत होगी वह नियमानुसार पूरा किया जायेगा। उन्होंने मगहर नगर पंचायत के निवासियों से अपील किया है कि पर्यावरण को सुरक्षित रखने में अपना योगदान दें। घरों में कूड़ा गीला व सूखा अलग-अलग रखे व पॉलिथीन के प्रयोग से बचे। अपने अगल-बगल पड़ोसियों को भी जागरूक करें। इस अवसर पर अध्यक्ष प्रतिनिधि/पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष नूरूज्जमा अंसारी, सभासद अवधेश सिंह, सभासद कृष्ण चन्द, सभासद अतुल श्रीवास्तव, सभासद प्रतिनिधि असअद, सभासद प्रतिनिधि अहमद अली, सभासद प्रतिनिधि सुहेल अहमद, बेलहर सभासद मोहम्मद समीर, लिपिक संजय दूबे, आलोक कुमार, विशा...