फादर्स-डे पर पिता ने पुत्र को दिया उपहार स्वरूप बाईक, बेटी ने पिता को दिया स्मृति फोटो
संतकबीरनगर। रविवार को सूर्य ग्रहण समाप्त होने के बाद समाजसेवी/सूर्या एकेडमी के प्रबन्धक डा0 उदय प्रताप चतुर्वेदी ने धर्मपत्नी श्रीमती सविता चतुर्वेदी, बेटी सरगम चतुर्वेदी एवं पुत्र अखण्ड प्रताप चतुर्वेदी स्नान ध्यान के बाद दान स्वरूप गरीब कन्या के विवाह के लिए उनके पिता को विवाह का सामान वस्त्र, जेवर, नगद धनराशि एवं अन्य सामाग्री दान दिया। इस अवसर पर उनके शुभचिन्तक उपस्थित रहे। गरीब बेटी के पिता डा0 उदय प्रताप चतुर्वेदी को धन्यवाद देते हुए कहा कि वह लगातार समाजसेवा के प्रति समर्पित है। इस दौरान डा. उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा कि राधेश्याम राजभर गरीब व्यक्ति है, उसकी लड़की की शादी में मेरे द्वारा शादी का सामान व नगद आर्थिक सहयोग किया गया। उन्होंने कहा कि गरीबों की मदद करने से दिल को सूकुन मिलता है और हमने शपथ लिया है कि किसी भी गरीब लड़की की शादी रहेगी, उसमें हर संभव मदद किया जायेगा। श्री चतुर्वेदी द्वारा बिना किसी स्वार्थ के घर-घर पहुंचकर सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए पीड़ित जरूरत मंदो का मदद किया गया, जो भी गरीब जरूरमंद डा. उदय प्रताप चतुर्वेदी के हाथों से सहयोग पाया, सभी लोग उनके प्रति अपना आभार जताते हुए देखे गये। इसी क्रम में फादर्स-डे के अवसर पर डा0 उदय प्रताप चतुर्वेदी ने अपने बेटे अखण्ड प्रताप चतुर्वेदी को बाईक उपहार प्रदान किया। इस अवसर पर उनके पुत्र ने नई बाईक का पूजन अर्चन कर अपने पिता का आर्शिवाद लिया। इस अवसर पर बेटी सरगम चतुर्वेदी ने स्मृति फोटो प्रदान कर अपने माता-पिता का आर्शिवाद लिया। रविवार को योग दिवस के अवसर पर सूर्या एकेडमी परिसर में सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए प्रातः के समय सूर्या एकेडमी के प्रबन्धक डा0 उदय प्रताप चतुर्वेदी, प्रबन्ध निदेशिका श्रीमती सविता चतुर्वेदी, सरगम चतुर्वेदी, अखण्ड प्रताप चतुर्वेदी, प्राचार्य चिन्तामणि उपाध्याय, छात्र संघ अध्यक्ष सौरभ सिंह, दानिश खाॅ, बलराम यादव, ने योगा किया।