संतकबीरनगर। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता सोमवार को जनपद में विभिन्न प्रान्तो से आये श्रमिको का मनोबल बढ़ाने के लिए उन्होने खलीलाबाद विकास खण्ड क्षेत्र में ग्राम बाहिलपार में चल रहे मनरेगा कार्य में रोजगार पाने वाले श्रमिको के साथ उन्होने फवाड़ा चलाकर मिट्टी को तसले में भरकर कार्य किये उनका उद्देश्य सिर्फ श्रमिको का मनोबल बढ़े। उन्होने सांकेतिक श्रमदान किया। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता के इस सराहनीय कार्य पर मनरेगा कार्य कर रहे श्रमिक अभिभूत हो गये। मजदूरो ने कहा कि जिलाधिकारी ने जो हौसला बढ़ाया है। मनरेगा श्रमिक उसको बनाये रखेगे। इस दौरान जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने मनरेगा कार्यो का सत्यापन एवं कार्य में लगे मजदूरो का सत्यापन किया। उन्होने मनरेगा मजदूरो से वार्ता कर उनके समस्याओ को भी सुना। इस क्रम में जिलाधिकारी रवीश गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक ब्रजेश सिंह जनपद के बखिरा थाना क्षेत्र के अन्तर्गत विभिन्न गांवो में भ्रमण कर शान्ति व्यवस्था को देखा। उन्होने हाॅटस्पाट एरिया तेनुहारी में पहुचकर डयूटी पर लगे पुलिस कर्मियो एवं राजस्व कर्मियो से जानकारी ली। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने बाहिलपार ग्राम में सोनार ताल में चल रहे मनरेगा कार्य का निरीक्षण किया। उन्होने हरदी गांव में मनरेगा कन्वर्जेशन को देखा। कैनाल पम्प व गोआश्रय स्थल मकदूमपुर का निरीक्षण किये। इसी क्रम में सेमरियावा प्रतिनिधि के अनुसार मुख्य विकास अधिकारी अतुल मिश्रा ग्राम पंच भुवनडाड़, केकरहो तथा छपिया छितौना पहुंचे और मनरेगा के तहत पोखरे की खोदाई के कार्यों को देखा मौके पर मौजूद कर्मचारियों को लापरवाही न करने हेतु आदेश दिया। इस दौरान उन्होंने ग्राम भुवनडाड मे हो रहे मनरेगा के तहत पोखरे की खोदाई कर रहे मजदूरों से उनकी समस्या को पूछा तो प्रवासी कामगार उमाशंकर, रामदरश ने कहा कि मनरेगा में काम के लिए ब्लाक पर हम प्रवासी गए थे तब जाकर यहाँ काम मिला अब मनरेगा में काम मिलने से दो वक्त के रोटी का सहारा मिल गया। उन्होंने ने ग्राम पंचायत अधिकारी रजनी सिंह से कहा कि पोखरे के पास जो व्यक्ति अपने भूमि पर पोखरा बनवाना चाहते है उनके लिए अवश्य बनवाए कारण की यहा की मिट्टी मतस्य पालन योग्य है। इस मौके पर वीडीओ आर0के0 चतुर्वेदी, एपीओ सूर्य प्रकाश चैधरी, एडीओ पंचायत शशि भूषण पाण्डेय उपस्थित रहे।
पर्यावरण को बचाने के लिए प्रयास का किये प्रशंसा संतकबीरनगर। नगर पंचायत मगहर कस्बा में स्थापित एम0आर0एफ0 सेन्टर की स्थापना दिवस पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुॅची नगर पंचायत अध्यक्षा मगहर श्रीमती अनवरी बेगम ने एफ0आर0एफ0 सेन्टर की प्रशंसा करते हुए कहा कि यूनिट स्थापना से पर्यावरण को सुरक्षित रखने का एक अच्छा इन्तजाम है। उन्होंने सेन्टर के अधिकारियों एवं कार्य करने वाले कर्मचारियों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि नगर पंचायत मगहर उनके सहयोग के लिए सदैव खड़ी है। जो भी उनकी जरूरत होगी वह नियमानुसार पूरा किया जायेगा। उन्होंने मगहर नगर पंचायत के निवासियों से अपील किया है कि पर्यावरण को सुरक्षित रखने में अपना योगदान दें। घरों में कूड़ा गीला व सूखा अलग-अलग रखे व पॉलिथीन के प्रयोग से बचे। अपने अगल-बगल पड़ोसियों को भी जागरूक करें। इस अवसर पर अध्यक्ष प्रतिनिधि/पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष नूरूज्जमा अंसारी, सभासद अवधेश सिंह, सभासद कृष्ण चन्द, सभासद अतुल श्रीवास्तव, सभासद प्रतिनिधि असअद, सभासद प्रतिनिधि अहमद अली, सभासद प्रतिनिधि सुहेल अहमद, बेलहर सभासद मोहम्मद समीर, लिपिक संजय दूबे, आलोक कुमार, विशा...