संतकबीरनगर। सतर्कता के मद्देनजर जिलाधिकारी रवीश गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक ब्रजेश सिंह निरन्तर गांव-गांव में दौड़ रहे है। उनका उद्देश्य सिर्फ लोग जागरूक रहे वैश्विक कोरोना महामारी से बचने के लिए बताये गये उपायो से जनपदवासी समझौता करें। इसी में हर परिवार सुरक्षित रह सकता है। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने बताया कि निरन्तर रिपोर्ट आने से कोरोना संक्रमित मरीजो की संख्या बढ़ रही है। यह चिन्ता का विषय है लेकिन लोग सामाजिक दूरी का पालन करें। मरीज के साथ भेदभाव न रखे, माॅस्क का प्रयोग करे तथा आरोग्य सेतु ऐप इंस्टाल अपने स्मार्टफोन में अवश्य रखे। उन्होने कहा कि जिला प्रशासन ने अवश्य कुछ राहत हेतु शासन के गाइडलाइन के क्रम में छूट दिया है लेकिन सभी को बचने की आवश्यकता है। जरूरत पड़ने पर ही घरो से बाहर निकले। दोनो अधिकारियो ने नाथनगर बाजार में जिला प्रशासन द्वारा बनाये गये रोस्टर के अनुसार दुकानो के खुलने का रोस्टर देखा तथा माॅस्क का भी चेंकिग किया गया। पीआरओ सेल के माध्यम से पुलिस अधीक्षक ब्रजेश सिंह ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण के दृष्टिगत अनलाॅक-1 का जायजा लिया गया। सड़को पर बेवजह घूमते व बिना मास्क लगाये लोगों की चेकिंग की गयी व बिना मास्क लगाकर निकले लोगों से जुर्माना वसूल करने व बार-बार उल्लंघन पर वाहन चालक का लाइसेंस निरस्त करने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया। उन्होने बताया कि थाना महुली क्षेत्रांतर्गत ग्राम कड़सहरा, भगता व मझगवा में कोरोना पाजीटिव मिलने के पश्चात गॉव को सील कर हाटस्पाट स्थल घोषित कर दिया गया है। डीएम-एसपी ने गांव में पहुॅचकर निरीक्षण किया गया, तथा पूरे गांव के चारों तरफ से लगे बैरियर को चेक किया गया, गांव के लोगों से अपील की गयी कि लोग अपने-अपने घरों मे शारीरिक दूरी बनाकर रहें। पुलिस अधीक्षक द्वारा हाटस्पाट स्थल पर तैनात पुलिस बल को आवश्यक अहतियात बरतते हुए सुरक्षा उपकरणों के साथ कर्तव्य निर्वहन करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।