संतकबीरनगर। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने जनपद में कोरोना/कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु शासन के निर्देशों के क्रम में जनपद में व्यवस्थाओं के प्रभावी संचालन हेतु दिशा निर्देश जारी किये है। इस संबंध में उन्होंने बताया है कि समस्त घोषित काॅटेन्मेंट जोन में केवल घर से घर आपूर्ति, विसंक्रमण एवं चिकित्सीय सर्वेक्षण ही अनुमन्य होगा। उन्होंने बताया कि रात्रि कफ्र्यू का समय रात्रि 09 से प्रातः 05 बजे तक होगा तथा दुकान संचालन का समय प्रातः 09 से रात्रि 09 बजे तक किया जाएगा। यहां इस बात पर ध्यान देना होगा कि कफ्र्यू रात्रि 09 से प्रारम्भ हो जाएगा। दुकानदारों एवं ग्राहकों को वापस लौटने की कार्यवाही इससे पूर्व ही कर लेनी है। दुकान बंद करने का समय दुकानदार उपरोक्तानुसार निर्धारित कर लेगें। दुकानों के खुलने का दिवस रोस्टर पूर्व में जारी दिशा निर्देशों के भांति ही होगा। सुपरमार्केट अब इंसिडेंट कमान्डर द्वारा दिये गये अनुमति के आधार पर सप्ताह में 03 दिन खोले जा सकेगें। जारी निर्देशों के क्रम मेें दो पहिया वाहन पर दो व्यक्ति मास्क सहित अनुमन्य होगें। बारात घर खुल सकेगें तथा शादियों में कुल व्यक्तियों की संख्या पूर्व आदेश की सीमा से बढाकर 30 कर दी गयी है, शेष प्रक्रिया पूर्ववत रहेगी। उन्होंने बताया कि मेंहदावल चैक के पास 108 एम्बुलेंस का ठहराव रखा जाएगा, जिसकी व्यवस्था मुख्य चिकित्सा अधिकारी के द्वारा सुनिश्चित/देखरेख में की जाएगी। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने समस्त जनपदवासियों से अपने एन्ड्रायड फोन में आरोग्य सेतु एप एवं आयुष कवच एप डाउनलोड किये जाने की अपील करते हुए समस्त पुलिस कर्मियों को इसकी सघन चेकिंग करने के निर्देश दिये हंै। इसके साथ ही महामारी अधिनियम के अन्तर्गत निर्धारित मास्क, सोशल डिस्टेसिंग अन्य समस्त प्रावधानों का कठोरता से लागू करवाये जाने के निर्देश दिये गये है। जिलाधिकारी ने बताया कि जनपदवासियों को कोरोना संक्रमण से बचाने हेतु जारी दिशा निर्देश/व्यवस्थाओं के सुचारू संचालन में बाधा उत्पन्न करने वाले अथवा सोशल डिस्टेसिंग को भंग करके भीड़ लगवाने वाले प्रतिष्ठान/कार्यवाही/क्रियाकलापों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी तथा आवश्यकतानुसार ऐसा पाये जाने पर संम्बंधित इंसिडेंट कमान्डर उस प्रतिष्ठान को बंद करवा सकेगें।
पर्यावरण को बचाने के लिए प्रयास का किये प्रशंसा संतकबीरनगर। नगर पंचायत मगहर कस्बा में स्थापित एम0आर0एफ0 सेन्टर की स्थापना दिवस पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुॅची नगर पंचायत अध्यक्षा मगहर श्रीमती अनवरी बेगम ने एफ0आर0एफ0 सेन्टर की प्रशंसा करते हुए कहा कि यूनिट स्थापना से पर्यावरण को सुरक्षित रखने का एक अच्छा इन्तजाम है। उन्होंने सेन्टर के अधिकारियों एवं कार्य करने वाले कर्मचारियों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि नगर पंचायत मगहर उनके सहयोग के लिए सदैव खड़ी है। जो भी उनकी जरूरत होगी वह नियमानुसार पूरा किया जायेगा। उन्होंने मगहर नगर पंचायत के निवासियों से अपील किया है कि पर्यावरण को सुरक्षित रखने में अपना योगदान दें। घरों में कूड़ा गीला व सूखा अलग-अलग रखे व पॉलिथीन के प्रयोग से बचे। अपने अगल-बगल पड़ोसियों को भी जागरूक करें। इस अवसर पर अध्यक्ष प्रतिनिधि/पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष नूरूज्जमा अंसारी, सभासद अवधेश सिंह, सभासद कृष्ण चन्द, सभासद अतुल श्रीवास्तव, सभासद प्रतिनिधि असअद, सभासद प्रतिनिधि अहमद अली, सभासद प्रतिनिधि सुहेल अहमद, बेलहर सभासद मोहम्मद समीर, लिपिक संजय दूबे, आलोक कुमार, विशा...