संतकबीरनगर। जनपद में बुधवार की देर रात आये रिपोर्ट में खलीलाबाद कोतवाली क्षेत्र के शहरी इलाके के अंसार टोला में बम्बई से लौटे युवक की रिपोर्ट कोरोना संक्रमित/पाॅजिटिव आया है। सुबह से ही स्वास्थ्य एवं जिला प्रशासन ने सम्बन्धित मरीज के एरिया को कण्टेनमेन्ट एरिया बनाते हुए सेनेटाइज किया जा रहा है। परिवार के अन्य सदस्यो को भी सेम्पल के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। हालांकि इस मरीज का सगा भाई हेयर शैलून पर काम करता है लेकिन उसकी रिपोर्ट निगेटिव आयी है। रैण्डम सेम्पलिग के दौरान खलीलाबाद शहर में यह पहला मरीज मिला है। इसकी पुष्टि अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 मोहन झा ने की है। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने बताया कि मरीजो के बढ़ने की शंका का क्रम अभी जारी रहेगा क्योकि स्वास्थ्य प्रशासन लगातार रैण्डम सेम्पलिंग का कार्य कर रही है मरीज स्वस्थ भी हो रहे है। उन्होने कहा कि अफवाहो से बचे और यदि किसी को सांस लेने सहित कोरोना संक्रमित के लक्षण प्रतीत हो रहे हो तो वह स्वंय आगे बढकर अपनी जाॅच कराये तथा दूसरो को भी सुरक्षित रखे। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 मोहन झा ने बताया कि जनपद में कुल 166 कोरोना संक्रमित पाये गये थे जिनमें 34 एक्टिव केस है। टोटल मृतको की संख्या 7 है। उन्होने बताया कि बृहस्पतिवार को जनपद में 4 मरीज कोरोना पाॅजिटिव मिले है और 4 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज भी हुए है।